मनीष सिसोदिया ()
नई दिल्ली- दिल्ली आबकारी नीति घोटला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूरे एक्शन में है। मंगलवार की सुबह से देश के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक ईडी के कई बड़े अधिकारी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर को छोड़कर 30 से अधिक जगहों पर रेड मार रहे हैं. ईडी के अधिकारियों ने कहा कि वो अपनी टीम के साथ देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार छापेमारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की अलग- अलग टीमें मंगलवार सुबह से दिल्ली समेत गुरुग्राम, पंजाब, मुंबई, हैदराबाद और यूपी के लखनऊ में लगातार छापेमारी कर रही है।इस मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे वैसे मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ रही हैं।सिसोदिया दिल्ली सरकार में आबकारी मंत्री हैं।
बता दें सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाले मामले में पिछले महीने 17 अगस्त को केस दर्ज किया था. CBI ने 30 से ज्यादा जगहों पर सर्च ऑपरेशन करने के बाद अपनी एफआईआर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाला मामले में मुख्य आरोपी बनाया था. सीबीआई ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120-बी और 477-ए के तहत एफआईआर दर्ज की है. सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने शराब कारोबारियों को कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की छूट दी थी. इसके साथ ही लाइसेंस धारकों को उनके मन मुताबिक इसके विस्तार के लिए छूट भी दी गई. इस मामले में मनीष सिसोदिया के अलावा कुछ प्राइवेट कंपनियों समेत 16 लोगों को आरोपी पाया गया है. इस मामले को सीबीआई ने ईडी को सौंपा दिया है. जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय लगातार देश के अलग-अलग लोकेशन में छापेमारी कर रहा है.
–आईएएनएस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.