Chennai Crowd Teases Naveen Ul Haq
Chennai Crowd Teases Naveen-ul-Haq: क्रुणाल पंड्या की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस का सामना चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में एलिनेटेटर से कर रही है. इस मैच में एलएसजी के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार कैमरून ग्रीन और तिलक वर्मा का विकेट चटकाया. मगर इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद क्रिकेट फैंस ने उनकी एक गलती के कारण उन्हें जमकर ट्रोल किया.
नवीन-उल-हक को मिले 4 विकेट
अगर नवीन की हरकतों को नजर अंदाज करके उनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो., इस गेंदबाज ने मुंबई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है. एलिमिनेटर मैच में उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर मुख्य 4 विकेट चटकाए. हालांकि अन्य मैचों में वो लखनऊ के लिए थोड़े महंगे साबित हुए हैं. टूर्नामेंट में इस अफगानी खिलाड़ी का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है. उन्होंने कई बार अपनी टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी की है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: नवीन उल हक की फिर पंगेबाजी, विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को किया टारगेट!
Naveen ul Haq Teased with Kohli Kohli chants in today's match. 😂🔥#MIvsLSG pic.twitter.com/xmGh7qnhUx
— Cricpedia. (@_Cricpedia) May 24, 2023
स्टेडियम में मौजूद फैंस ने नवीन का मजाक उड़ाया और उन पर दबाव बनाने के लिए ‘कोहली कोहली’ का नारा लगाना शुरू कर दिया. पूरा स्टेडियम आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के जयकारों से गूंज उठा. इस दौरान नवीन फैंस को और शोर मचाने के लिए कहते दिखे और वो ये दिखाने की कोशिश कर रहे थे की उन्हें फैंस के इस तरह से कोहली-कोहली चिलाने से कोई फर्क नहीं पड़ा रहा.
‘नो नॉइस सेलिब्रेशन’ से फिर चर्चा में आए नवीन
रोहित का विकेट चटकाने के बाद नवीन जश्न मनाने लग गए. फिर नवीन ने जो किया, उसने सबका ध्यान खींचा. लखनऊ के पेसर ने अपने दोनों कानों को उंगलियों से दबाते हुए विकेट सेलिब्रेट किया. ये सेलिब्रेशन दुनियाभर में काफी मशहूर है, जिसे ‘नो नॉइस सेलिब्रेशन’ यानी ‘बाहरी शोर को बंद’ करने के रूप में खिलाड़ी अपनाते रहते हैं. ये सेलिब्रेशन दुनियाभर में काफी मशहूर है.
Afghan breakthrough!
Naveen gets the big wicket of Rohit Sharma in the #TATAIPL #Eliminator 👏#LSGvMI #IPLonJioCinema #IPL2023 pic.twitter.com/vFl43ZPSuW
— JioCinema (@JioCinema) May 24, 2023
बता दें, ये जश्न एलएसजी के कप्तान केएल राहुल अक्सर करते हैं जब वह शतक बनाते हैं. मैच के 11वें ओवर में फार्म में चल रहे कैमरून ग्रीन को आउट करने के बाद भी नवीन ने जश्न दोहराया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.