ICC T20 Rankings: मोहम्मद रिजवान नंबर-1 , टॉप-10 में सूर्यकुमार, कोहली 29वें नंबर पर
दुबई- एशिया कप टूर्नामेंट अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. सुपर-4 के बाकी मुकाबलों के बाद 11 सितंबर को फाइनल खेला जाना है. इसी बीच आईसीसी ने T20 की रैंकिग जारी कर दी है. ICC की ताजा रैंकिग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान नंबर 1 की पोशीजन पर काबिज हो गए है. रिजवान ने अपनी ही टीम के सदस्य और कप्तान बाबर आंजम को पीछे छोड़ा है. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 794 रेटिंग्स के साथ अब नंबर-2 पर आ गए हैं. जबकि मोहम्मद रिजवान एशिया कप में अब तक अपने खेले गए 3 मैचों में 192 रन बनाकर ICC की नई टी-20 रैंकिग में 815 रेटिंग्स के साथ टॉप पर पहुंच गए है.
On 🔝 of the @MRFWorldwide ICC Men’s T20I Batting Rankings 👑
Congratulations, @iMRizwanPak 👏
— ICC (@ICC) September 7, 2022
टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी
विराट कोहली 29वें नंबर पर
एशिया कप में सुपर-4 राउंड के मुकाबलों में पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका से मिली हार के बाद भारत अब लगभग एशिया कप से बाहर हो चुका है. इन मैचों में हार का असर ICC की अपडेटेड रैंकिग में भारतीय बल्लेबाजों पर भी दिखा. आईसीसी की टॉप-10 लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का नाम शामिल है. सूर्य कुमार यादव 775 रेटिंग्स के साथ चौथे नंबर पर है. जबकि लंबे समय के बाद एशिया कप टूर्नामेंट में फार्म में लौटे रन मशीन विराट कोहली 542 रेटिंग्स के साथ 29वें स्थान पर हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.