Bharat Express

Ajab Gajab News: इस लड़की को लगता है पानी से डर, छूते ही हो जाता है ये हाल, इसकी वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग

Ajab Gajab News: एक लड़की ने लोगों को ये बताया है कि उसे खाना और पानी से लेकर 40 ऐसी चीजें हैं, जिससे उसे एलर्जी है. यहां जानें मामला…

Ajab Gajab News

Ajab Gajab News: कुछ बीमारियां इतनी अजीब होती हैं कि जानकर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसे में एक लड़की की बीमारी इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है, जिसमें खाने-पीने की चीजों से लेकर पानी और धूल जैसी सामान्य चीजों से भी एलर्जी पाई जाती है. वहीं हैरान करने वाली बात ये है कि इन सारी परेशानियों के बावजूद वह लड़की अपनी जिंदगी से बेहद खुश है. हम बात कर रहे हैं 19 वर्षीय क्लो रामसे की, जो इन दिनों एक अजीब एलर्जी के कारण सुर्खियों में हैं. आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं…

क्लो रामसे की बीमारी (Ajab Gajab News)

क्लो रामसे को जन्म से ही कुछ फूड्स और चीजों से एलर्जी है, जो समय के साथ बढ़ती गई. शुरुआत में क्लो को यह नहीं पता था कि उसे किस चीज से एलर्जी है, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ी हुईं उनकी एलर्जी की समस्या और गंभीर हो गई. अब उनके पास 40 चीजों की एक लिस्ट है, जिनसे उन्हें गंभीर एलर्जी है. इन चीजों का सेवन करने से उनके शरीर में खतरनाक सूजन आ सकती है, जो उनकी त्वचा या गले पर गंभीर असर डाल सकती है.

किस चीज से है एलर्जी?

क्लो को कई खाने-पीने की चीजों से एलर्जी है, जिनमें केला, कीवी, स्ट्रॉबेरी, रास्पबेरी, ब्लूबेरी, नाशपती और अंगूर शामिल हैं. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति का गहराई से अध्ययन किया और पाया कि वह ‘पराग खाद्य सिंड्रोम’ से पीड़ित हैं. इस बीमारी में मरीजों को उन फलों से एलर्जी होती है जो पॉलिनेशन से जुड़े होते हैं. अगर गलती से भी इन चीजों का सेवन कर लिया तो यह उनके गले में खतरनाक सूजन पैदा कर सकता है.

यह भी पढ़ें: सही होने के बाद भी 18 महीने से अस्पताल में फंसी रही महिला, फिर पुलिस को करनी पड़ी…

पानी से भी एलर्जी! (Ajab Gajab News)

क्लो रामसे की बीमारी का एक और दिलचस्प पहलू यह है कि उन्हें पानी से भी एलर्जी है, जिसे मेडिकल भाषा में ‘अक्वाजेनिक अर्टिकेरिया’ कहा जाता है. जब कभी पानी उनकी त्वचा पर गिरता है, तो उन्हें ऐसा लगता है जैसे किसी ने उन पर चाकू से हमला किया हो. हालांकि, क्लो का मानना है कि उनकी किस्मत बाकी लोगों से बेहतर है, क्योंकि अब उनकी एलर्जी की प्रतिक्रियाएं पहले जैसी गंभीर नहीं होतीं.

इलाज और भविष्य

क्लो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें अपनी एलर्जी का इलाज जीवनभर इंजेक्शन के जरिए करना पड़ेगा. बावजूद इसके, वह अपनी स्थिति के बारे में बहुत सकारात्मक हैं और अपनी जिंदगी को लेकर आशावादी ((Optimistic)) हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read