हिंदी फिल्म ‘शोले’ का गब्बर वाला डायलॉग याद है, जब वह सांभा से पूछता है- ‘अरे ओ सांभा, कितने का इनाम रखा है सरकार हम पर?’ और सांभा जवाब देता है- “पूरे 50 हजार, सरदार.” यह फिल्मी डायलॉग तो सभी को याद होगा, लेकिन असल जिंदगी में भी अपराधियों के लिए जब इनाम की राशि घोषित होती है, तो उनका घमंड बढ़ जाता है. वे यह मानने लगते हैं कि अब वे बड़े अपराधी बन गए हैं और सरकार उनके पीछे इनाम रख रही है. हालांकि, अब पुलिस ने एक ऐसा तरीका निकाला है, जिससे अपराधी यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे- “गजब बेइज्जती है यार.”
यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर की है, जहां पुलिस ने एक आरोपी पर 50 पैसे का इनाम रखा था. आरोपी हत्याकांड के मामले में गवाह को धमकी दे रहा था. जुलाई 2022 में, हीरा नगर थाना क्षेत्र में अनिल दीक्षित हत्याकांड हुआ था, जिसमें शानू सागर और दुर्लभ कश्यप गैंग के आरोपी चयन सीके को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में विक्की उर्फ विक्रांत गवाह था, जिसकी मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि बिट्टू गौड़ और शानू सागर के छोटे भाई रोहन सागर ने उसे गवाही न देने की धमकी दी थी.
पुलिस ने रोहन सागर को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बिट्टू गौड़ फरार हो गया. इसके बाद, पुलिस ने उस पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया. फिर पुलिस ने इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में दबिश देकर बिट्टू गौड़ को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने भागने की कोशिश की और मकान की बालकनी से कूद गया, जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- Frano Selak: 7 बार दी मौत को मात, ‘The Luckiest Unlucky Man’ के नाम से मशहूर
पुलिस ने बिट्टू गौड़ को 4 हेडकांस्टेबलों की टीम के जरिए गिरफ्तार किया. अब सवाल यह है कि जिस 50 पैसे के इनाम का ऐलान हुआ था, वह चारों पुलिसकर्मियों में कैसे बंटेगा? नियमों के अनुसार, इनाम पूरी टीम में बराबर बांटा जाएगा. इस हिसाब से, इनाम के 50 पैसे में से प्रत्येक पुलिसकर्मी को 12.50 पैसे मिलेंगे. जैसा कि इस मामले से साफ है, अपराधियों को अब अपनी करतूतों के कारण इनाम की राशि का मजाक उड़ाया जा सकता है, और अपराधी इससे भी बेहिचक महसूस कर सकते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से एलन मस्क…
किसी भी देश ने औपचारिक रूप से तालिबान को अब तक वैध नेतृत्व के तौर…
बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मौजूद नहीं थे. सूत्रों के अनुसार, फडणवीस ने बीजेपी के…
CM सरमा ने बताया कि असम पुलिस, त्रिपुरा पुलिस और बीएसएफ ने पिछले दो महीनों…
बताया जा रहा है कि यह समस्या सबसे पहले रात 11 बजे के आसपास शुरू…
Attacks on Hindus in Bangladesh: चिन्मय दास संत होने के साथ-साथ बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण…