पर्वत हमेशा से ही प्रकृति की सबसे सुंदर और खास रचनाओं में से एक रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कज़ाकिस्तान में एक ऐसा पर्वत है जो केक की परतों जैसा दिखता है? यह पर्वत कज़ाकिस्तान के अल्माटी ओब्लास्ट में स्थित है और इसे बोगुटी पर्वत या “रेड माउंटेन” के नाम से जाना जाता है. इसकी खासियत है इसके अनोखे रंग और आकार, जो इसे दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाते हैं. इस पर्वत को देखकर ऐसा लगता है जैसे प्रकृति ने अपने हाथों से एक विशाल केक बनाया हो, जिसकी परतें अलग-अलग रंगों की हों. हल्के गुलाबी से लेकर गहरे लाल और बैंगनी तक, ये रंग सूरज की रोशनी में ऐसे चमकते हैं, जैसे कोई जादुई चित्र.
बोगुटी पर्वत अपने चमकीले और अनोखे रंगों के लिए जाना जाता है. यहां के रंग हल्के बेज, ग्रे, गुलाबी, लाल और गहरे मैरून तक होते हैं. अगर आप इस पर्वत के अंदर के हिस्से में जाएंगे, तो लगभग दो किलोमीटर के क्षेत्र में आपको ऐसा लगेगा जैसे किसी कलाकार की रंगों से भरी हुई पैलेट हो. यहां राखी रंग, हरा, बैंगनी और चमकीला लाल रंग एक साथ मिलते हैं. साथ ही, इन पहाड़ों के आकार भी बहुत अनोखे हैं, जिन्हें देखकर आपको लगेगा कि प्रकृति ने इन्हें बहुत प्यार से गढ़ा है.
पश्चिमी कज़ाकिस्तान में स्थित बोक्टी पर्वत एक भूवैज्ञानिक अजूबा है. 165 मीटर ऊंचा यह पर्वत लेयर्ड केक जैसा दिखता है. इसकी परतों में खूबसूरत रंग और अनोखी संरचनाएं दिखाई देती हैं. सूरज के उगने और ढलने के समय यह पर्वत जादुई रूप में चमकता है. भूवैज्ञानिकों का मानना है कि यह पर्वत कभी प्राचीन महासागर के नीचे स्थित था, और इसकी परतों का निर्माण उसी समय हुआ.
बोगुटी पर्वत पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. यहां घूमने वाले लोग इसकी सुंदरता और शांत माहौल का मजा लेने आते हैं. पहाड़ों का यह इलाका बाइकर्स और ऑफ-रोड जीपर्स के लिए भी एक बेहतरीन जगह है. इसके खूबसूरत नजारे और शांत वातावरण इसे प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए एक बेहतरीन जगह बनाते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
सुप्रीम कोर्ट ऑल इंडिया जजेज एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई कर रहा है. जिस याचिका…
महिला शिकायतकर्ता के अनुसार वह जब घर पर अकेली थी, तब आरोपी चंचल चौधरी घर…
दिल्ली हाई कोर्ट ने भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) और अन्य बिजनेस स्कूलों में प्रवेश के…
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2021 में लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए IED ब्लास्ट मामले…
मार्च 2023 से जस्टिस के विनोद चंद्रन पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में…
प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन शुरू होते ही देशभर से श्रद्धालु संगम में पुण्य अर्जित…