विश्लेषण

Assembly Election 2023: सीटों से लेकर 2018 विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन तक… 5 राज्यों में कौन कितना ताकतवर?

Assembly Election 2023: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर और मिजोरम में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे. सभी पांच राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

बता दें कि तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभाओं का कार्यकाल जनवरी 2024 में विभिन्न तारीखों पर समाप्त होने वाला है, जबकि मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त होगा. यहां हम आपको 5 चुनावी राज्यों के बारे में बताते हैं कि 2018 के विधानसभा चुनावों में पार्टियों का प्रदर्शन कैसा रहा:

किसकी कहां सरकार?

बता दें कि 5 में से दो राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. भाजपा मध्य प्रदेश पर शासन कर रही है. तेलंगाना में केसीआर के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति सत्ता में है जबकि मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) सत्ता में है.

राजस्थान

2018 के विधानसभा चुनाव में 7 दिसंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था और नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए गए थे. सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने राज्य में बीजेपी को हराकर सरकार बनाई थी. राज्य में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं लेकिन 199 सीटों पर चुनाव हुए क्योंकि अलवर की रामगढ़ सीट पर बसपा उम्मीदवार की मृत्यु के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया था.

कुल सीटें: 199/200

सामान्य– 141

एससी– 25

एसटी– 34

विधानसभा का कार्यकाल- 14.01.2024

मतदाता- 5.25 करोड़

राजस्थान 2018 परिणाम

कांग्रेस- 99

बीजेपी- 73

बीएसपी- 6

अन्य- 20

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 28 नवंबर 2018 को आयोजित किए गए थे और परिणाम 11 दिसंबर को घोषित किए गए थे. कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गई. कमलनाथ मुख्यमंत्री बने. हालांकि, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. राज्य में कमलनाथ से सत्ता छिन गई. बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाया.

कुल सीटें: 230

सामान्य- 148

एससी- 35

एसटी- 47

विधानसभा का कार्यकाल- 06.01.2024

मतदाता- 5.6 करोड़

मध्य प्रदेश 2018 परिणाम

कांग्रेस- 114

बीजेपी- 109

बीएसपी- 2

अन्य- 5

यह भी पढ़ें: CWC Meeting: राहुल गांधी का बड़ा बयान- जिन राज्यों में हमारी सरकार होगी वहां जातिगत जनगणना कराएंगे

छत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को आयोजित किया गया था. परिणाम 11 दिसंबर को घोषित किए गए थे. कांग्रेस ने भाजपा को करारा झटका देते हुए भारी बहुमत से चुनाव जीता. पिछले 15 साल से सत्ता में हैं.

कुल सीटें: 90

सामान्य- 51

एससी- 10

एसटी- 29

विधानसभा का कार्यकाल- 03.01.2024

मतदाता- 2.03 करोड़

छत्तीसगढ़ 2018 परिणाम

कांग्रेस- 68

बीजेपी- 15

बीएसपी+- 7

अन्य- 0

तेलंगाना

तेलंगाना राज्य विधानसभा चुनाव 2018 7 दिसंबर को एक ही चरण में आयोजित किए गए थे और परिणाम 11 दिसंबर को अन्य चुनावी राज्यों के साथ घोषित किए गए थे. के चंद्रशेखर राव और उनकी तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब भारत राष्ट्र समिति) ने 119 में से 88 सीटें जीतकर राज्य में सरकार बनाई.

कुल सीटें: 119

सामान्य- 88

एससी- 19

एसटी- 12

विधानसभा का कार्यकाल- 16.01.2024

मतदाता- 3.17 करोड़

तेलंगाना 2018 परिणाम

टीआरएस- 88

कांग्रेस- 21

एआईएमआईएम- 7

अन्य- 2

बीजेपी- 1

मिजोरम

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 में 28 नवंबर को आयोजित किया गया था. 11 दिसंबर को घोषित किए गए. मिजोरम नेशनल फ्रंट ने 26 सीटें जीतकर 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में बहुमत हासिल किया.

कुल सीटें: 40

सामान्य- 01

एससी- 00

एसटी- 39

विधानसभा का कार्यकाल- 17.12.2023

मतदाता- 8.52 लाख

मिजोरम 2018 परिणाम

एमएनएफ- 26

कांग्रेस- 5

-भारत एक्सप्रेस

 

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

फिर सुर्खियों में कांग्रेस विधायक इरफान, हेमंत सोरेन को राम तो कल्पना को मां दुर्गा का अवतार बताया

इरफान अंसारी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने और उनकी पत्नी…

2 mins ago

कैमरामैन पर भड़के रोहित शर्मा, जोड़े हाथ, कहा- ‘ऑडियो बंद कर भाई, Audio ने मेरी वाट लगा दी’

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कैमरा को देखते ही कुछ…

1 hour ago

हरियाणा में भीषण हादसा, मथुरा-वृंदावन से लौट रहे 9 श्रद्धालुओं की बस में आग लगने से दर्दनाक मौत, 15 घायल

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बस में लगभग 60 लोग सवार…

1 hour ago

IPL 2024, RCB Vs CSK: चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज शाम आंधी-पानी की संभावना, जानिये दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

मौसम विभाग ने बेंगलुरु में आज शाम में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई…

2 hours ago

Lok Sabha Elections-2024: सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां, मात्र 49 दिन में किए 111 जनसभा समेत 144 कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के अलावा भाजपा के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अब…

2 hours ago