विश्लेषण

Mp Election 2023: “मैं मुख्यमंत्री लगता हूं या भैया…”, सीहोर में फिर भावुक हुए शिवराज, चला इमोशनल कार्ड!

Mp Election 2023: जब से मुख्यमंत्री बना हूं, 4 घंटे भी नहीं सो सका हूं. मैंने सरकार नहीं परिवार चलाए हैं. ये शब्द हैं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की. जैसे-जैसे राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे सीएम इमोशनल कार्ड खेलते नजर आ रहे हैं. एक बार फिर से रविवार को सिरोह में सीएम शिवराज इमोशनल हो गए. उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा मैं भैया लगता हूं या मुख्यमंत्री.

“जब से मुख्यमंत्री बना 4 घंटे भी नहीं सो सका”

सीएम शिवराज ने कहा कि जहाज पूरा काफी दिनों से आना नहीं हुआ था, पर तुमने जैसे ही पुकारा मैं चला आया. बताओ मैं मुख्यमंत्री लगता हूं या भैया लगता हूं. मैंने सरकार परिवार का सदस्य बनकर चलाई है. शिवराज सिंह ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री बना हूं 4 घंटे भी नहीं सो सका हूं. मैं मुख्यमंत्री इसलिए नहीं बना कि चैन से सो सकूं. रात को 2 बजे सोता हूं और सुबह काम पर लग जाता हूं. कई नेता आए और गए किसी ने बहनों को कुछ दिया? मैंने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई. लाडली बहना योजना बनाई, जिसका प्रदेश में ही नहीं देशभर में असर हुआ है.

“जब मैं चला जाऊंगा तो याद आऊंगा तुम्हें”

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान इनदिनों ताबड़तोड़ कार्यक्रम कर रहे हैं. कहीं कार्यक्रम में लोकार्पण तो कहीं सम्मेलन में जनता को संबोधित करना सीएम शिवराज की दिनचर्या बन गई है. इन सबके अलावा शिवराज सिंह चौहान इमोशनल कार्ड भी खेल रहे हैं. इससे पहले 1 अक्टूबर को सीएम शिवराज अपने गृह जिले के सीहोर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वो भावुक हो गए. उन्होंने जनता से कहा था जब मैं चला जाऊंगा तो याद आऊंगा तुम्हें. उन्होंने कहा था कि मेरे लिए राजनीति का मतलब जनता की सेवा करना है और जनता की सेवा करना मेरे लिए भगवान की पूजा करने जैसा है. मैंने मध्य प्रदेश में राजनीति की परिभाषा बदल दी. हमारे गरीब भाई-बहन, किसान भाई-बहन, आपने वर्षों तक कांग्रेस का शासन देखा है. बताइए, क्या कभी जनता के लिए ऐसी चिंता थी? क्या होता था ? मैं सरकार नहीं चलाता. मैं एक परिवार चलाता हूं. आप सभी मेरा परिवार हैं. ”

यह भी पढ़ें: Hamas History: कौन है हमास, जिसनें इजरायल में मचाई तबाही?

शिवराज को किस बात का डर?

मध्य प्रदेश चुनाव की जिम्मेदारी भाजपा ने पार्टी के 3 केंद्रीय मंत्री और पार्टी महासचिव के साथ-साथ 3 सांसदों को दी है. शिवराज सिंह ओपनिंग करते दिख तो रहे हैं लेकिन पिच पर कंट्रोल केंद्र का है. कहीं न कहीं शिवराज इसी बात पर भावुक हो जा रहे हैं. शायद यही वजह है कि शिवराज सिंह को बार-बार जनता से पूछना पड़ रहा है. दरअसल, एमपी के लिए भाजपा ने मोदी सरकार के तीन मंत्रियों-नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही राज्य में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के लिए जगह लगभग खाली हो गई है.

भाजपा ने अब तक कहा है कि वह सामूहिक नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी, लेकिन पार्टी ने यह बताने से हमेशा इनकार किया है कि अगर वह सत्ता में आती है तो मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं. तोमर को पहले एमपी चुनाव के लिए पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया गया था.

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

दिल्ली हाई कोर्ट ने Saket Gokhale को मानहानि मामले में जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…

2 hours ago

उत्तराखंड जोशीमठ-नीती हाइवे पर बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू

यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…

2 hours ago

Madhya Pradesh: सौरभ शर्मा मामले में ED की हुई एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज, DRI भी जांच में जुटी

भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…

2 hours ago

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर किसानों को किया सम्मानित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…

3 hours ago

Delhi HC 24 दिसंबर को बीजेपी की याचिका पर करेगा सुनवाई, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…

3 hours ago

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

3 hours ago