विश्लेषण

Telangana CM Revanth Reddy: कौन हैं रेवंत रेड्डी, ABVP का पूर्व छात्र नेता, जिसे कांग्रेस ने सौंपी तेलंगाना की कमान

Who is Revanth Reddy: हाल ही में संपन्न हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने केसीआर की दस साल की सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाकर राज्य की सत्ता हासिल कर ली है. कांग्रेस ने  नतीजे आने के दो दिनों के अंदर ही अपने नए सीएम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष रेड्डी को अपना विधायक दल का नेता और सीएम घोषित कर दिया है. तेलंगाना के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 7 दिसंबर को होगा. कांग्रेस महासचिव केसीवेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेवंत (Revanth Reddy) के नाम का ऐलान किया है. तेलंगाना में कांग्रेस की बंपर जीत के बाद  रेवंत का नाम मुख्यमंत्री पद की लिस्ट में काफी आगे चल रहा था.

रेवंत रेड्डी ही वो शख़्स हैं, जो तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का चेहरा रहे थे और उनके चेहरे में पर जनता ने विश्वास भी किया है जो कि कांग्रेस की जीत से दिख भी रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ केवल रेवंत (Revanth Reddy) ही दिखते हैं, लेकिन बता दें कि रेवंत का राजनीतिक करियर काफी दिलचस्प है, क्योंकि उनकी राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र रहते हुए ही हो गई थी और खास बात यह है कि उनकी शुरुआत ABVP से हुई थी.

यह भी पढ़ें-गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड पर HC की टिप्पणी- जेल में हत्या बड़ा षड्यंत्र, SIT से हो जांच, सरकार से मांगा जवाब

कौन है रेवंत रेड्डी?

अविभाजित आंध्र प्रदेश के महबूबनगर में जन्में अनुमुला रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने राजनीति की शुरुआत छात्र जीवन से ही कर दी थी. उस्मानिया विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने वाले रेड्डी उस समय एबीवीपी से जुड़े हुए थे. इसके बाद वो पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी में शामिल हो गए. टीडीपी के उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने साल 2009 में आंध्र प्रदेश की कोडांगल विधानसभा सीट से चुनाव जीता था, जो कि उनके राजनीतिक रसूख और जमीनी पैठ को दर्शाता है.

साल 2014 में वो तेलंगाना विधानसभा में टीडीपी के सदन के नेता चुने गए. साल 2017 में वो कांग्रेस में शामिल हो गए. हालांकि कांग्रेस में जाना उनके लिए अच्छा नहीं रहा क्योंकि 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में वो टीआरएस उम्मीदवार से हार गए. सीएम केसीआर ने चुनाव से एक साल पहले विधानसभा भंग करके पहले ही चुनाव करवा दिया था. विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने Revanth Reddy को 2019 के लोकसभा चुनाव में मलकाजगिरि से टिकट दिया जिसमें उन्होंने सिर्फ़ 10,919 वोटों से जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद से ही उनकी राजनीति पलटने लगी थी.

यह भी पढ़ें-वैश्विक मंचों पर तेजी से बढ़ रहा भारत का प्रभाव- नैसकॉम प्रेसिडेंट ने PM मोदी की तारीफ

रेवंत ने विपक्ष में रहकर मजबूत की राजनीति

गौरतलब है कि रेड्डी (Revanth Reddy) के पोस्टरों में उन्हें ‘टॉर्च बियरर’ के तौर पर देखा गया, मतलब वो नेता, जो अपने पूरे दल को रास्ता दिखा रहा हो. रेड्डी ने 20 में से 15 साल तक केवल और केवल विपक्ष की राजनीति की, जिसका उन्हें फायदा भी हुआ. इसके चलते वह जनता के बीच ज्यादा निकलें और जमीनी स्तर पर केसीआर के खिलाफ उबल रहा लोगों का गुस्सा उन्होंने महसूस किया. नतीजा  कहा कि 20 साल उन्हें राजनीति करते हुए हो गए हैं और पिछले 15 सालों से वो विपक्ष में हैं और इसने उन्हें जनता से जोड़ा और एक पहचान दी.

यह भी पढ़ें-  गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के करीबियों पर ED का एक्शन, राजस्थान-हरियाणा में 13 जगहों पर की छापेमारी

कांग्रेस आलाकमान का मिला साथ

खास बात यह है कि रेवंत (Revanth Reddy) राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी और पूरे आलाकमान के नजदीक रहे. नतीजा ये कि उन्हें पार्टी ने तेलंगाना में फ्री हैंड दिया. खास बात यह भी रही कि यहां कांग्रेस का कोई दूसरा धड़ा भी नहीं था, जिसके चलते नेतृत्व में आसानी रही और एबीवीपी से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाला एक नेता कांग्रेस में आकर तेलंगाना का सीएम बन गया.

-भारत एक्सप्रेस 

कृष्णा बाजपेई

Recent Posts

महिला पर विवादित टिप्पणी के चलते संजय राउत के भाई सुनील राउत पर मुकदमा दर्ज

Sunil Raut Controversial Comment: शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत…

14 mins ago

BJP नेता गौरव वल्लभ का बड़ा बयान, ’23 नवंबर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर झारखंड से बाहर खदेड़ा जाएगा’

Jharkhand Assembly Election 2024: बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को यह…

35 mins ago

Delhi Waqf Board Case: आप के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर कोर्ट 6 नवंबर को सुनाएगा फैसला

दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े धन शोधन के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के…

11 hours ago

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को लेकर सुनवाई टली, जानें वजह

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)…

11 hours ago

जेल में वकीलों की असुविधाओं से संबंधित याचिका पर Delhi HC ने अधिकारियों को निर्देश दिया, कहा- 4 सप्ताह में अभ्यावेदन पर शीघ्र निर्णय लें

दिल्ली हाई कोर्ट ने महानिदेशक (कारागार) को निर्देश दिया कि वह जेलों में अपने मुवक्किलों…

12 hours ago