Bharat Express

गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड पर HC की टिप्पणी- जेल में हत्या बड़ा षड्यंत्र, SIT से हो जांच, सरकार से मांगा जवाब

धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या कर दी गई, इससे राज्य में कोहराम मच गया है. हाईकोर्ट ने इस मामले में चिंता जाहिर की है. हत्याकांड को बड़ा षड्यंत्र बताया.

gangster Aman Singh murder case

Ranchi : धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद स्वतः संज्ञान पर झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि यह घटना एक बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा कर रही है. जेल में हथियार पहुंचना और हत्या होना बड़ी बात है. SIT बनाकर इस मामले की जांच होनी चाहिए. माननीय अदालत ने सरकार से इस पूरे मामले पर अपना जवाब दाखिल करने को कहा.

आईजी ने दी कारवाई की जानकारी

सुनवाई में जेल आईजी उमा शंकर सिंह अदालत के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उपस्थित हुए. अदालत ने उनसे पूछा कि अब तक की जांच में उन्हें क्या पता चला? उन्होंने अदालत को बताया कि सेफ्टी मेजर का पूरा ख्याल रखा गया है. घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया जिन लोगों की लापरवाही दिखी है, उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है. अब तक घटना में शामिल चार-पांच अभियुक्तों की पहचान की गयी है और उनसे पूछताछ की जा रही है. जेल आईजी ने यह माना कि जेल की सुरक्षा में चूक हुई है.

यह भी पढ़िए: फिर दहला पेशावर! स्कूल के पास IED ब्लास्ट में 2 बच्चे समेत 7 लोग घायल, जांच में जुटी एजेंसियां

वरीय अधिकारियों की टीम मामले की कर रही जांच

चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंदा सेन की खंडपीठ में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने पक्ष रखा. उन्होंने अदालत को बताया कि सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और वरीय अधिकारियों की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read