विश्लेषण

कौन हैं राजकुमारी दीया, जिन्हें महारानी वसुंधरा राजे के विकल्प के रूप में देख रही है BJP?

Rajasthan Election: राजसमंद से बीजेपी की सांसद और जयपुर की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी को राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विकल्प के रूप में देखा जाने लगा है. दरअसल, 25 सितंबर को पीएम मोदी राजस्थान दौरे पर थे. इस दौरान राज्य की दो कद्दावर महिला नेत्री ने उनके साथ मंच साझा किया. उम्मीद थी कि महारानी वसुंधरा मंच से जनता को संबोधित करेंगी. लेकिन जब मंच से दीया कुमारी ने संबोधन किया तो सियासी मामलों के जानकार मानने लगे कि दीया कुमारी को राजस्थान में वसुंधरा राजे के विकल्प के रूप में तवज्जो दी जा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि कौन हैं दीया कुमारी जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को साइडलाइन करके आगे किया जा रहा है? तो आइये यहां विस्तार से जानते हैं:

बता दें कि इससे पहले भी दीया कुमारी सुर्खियों में रही हैं. दरअसल, दीया कुमारी ने एक बार दावा किया था कि ताज महल उनके पूर्वजों का है. उन्होंने कहा था कि ताज महल उसके परिवार की जमीन पर बनाया गया था और मुगल सम्राट शाहजहां ने इस पर ”कब्जा” कर लिया था. इतना ही नहीं दीया ने एक बार कहा था कि उनका परिवार भगवान राम के पुत्र का वंशज है. दीया कुमारी ने यह भी कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में भगवान राम के बेटे के रूप में अपने परिवार की वंशावली का सबूत देने को तैयार हैं ताकि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में तेजी लाई जा सके.

कौन हैं दीया कुमारी ?

दीया कुमारी जयपुर शाही परिवार की पूर्व राजकुमारी और भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान जयपुर रियासत के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं. वह जयपुर के वर्तमान ‘महाराजा’ पद्मनाभन सिंह की मां भी हैं. राजसमंद से बीजेपी सांसद प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं.

दीया कुमारी की पारिवारिक पृष्ठभूमि

बता दें कि दीया कुमारी का जन्म 1971 में 30 जनवरी को भारतीय सेना के अधिकारी और होटल व्यवसायी भवानी सिंह और पद्मिनी देवी के घर जयपुर, राजस्थान में हुआ था. कुमारी ने मॉडर्न स्कूल (नई दिल्ली), जी डी सोमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जयपुर से पढ़ाई की. इसके बाद वह लंदन के पार्सन्स आर्ट एंड डिज़ाइन स्कूल से फाइन आर्ट्स डेकोरेटिव पेंटिंग डिप्लोमा करने के लिए यूनाइटेड किंगडम चली गईं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: वसुंधरा राजे को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी! अमित शाह-नड्डा से मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म

दीया कुमार की निजी जिंदगी

6 अगस्त, 1997 को दीया कुमारी ने नरेंद्र सिंह राजावत से शादी की. राजावत पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. नरेंद्र सिंह से शादी के बाद दीया कुमारी के तीन बच्चे हुए. हालांकि, साल 2018 में दोनों ने तलाक ले लिया. दीया के सबसे बड़े बेटे पद्मनाभन, जिसका जन्म 1998 में हुआ था. को भवानी सिंह ने गोद ले लिया. जिसके बाद 2011 में पद्मनाभन जयपुर शाही परिवार के ‘महाराजा’ बने. दीया के दूसरे बेटे लक्ष्यराज सिंह हैं और उनकी बेटी गौरवी कुमारी हैं.

दीया कुमारी का राजनीतिक करियर

बता दें कि दीया कुमारी को 10 सितंबर 2013 को तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की उपस्थिति में दो लाख से अधिक लोगों की भारी भीड़ के सामने बीजेपी में शामिल किया गया था. दीया कुमारी 2013 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में सवाई माधोपुर से विधायक बनीं. 2019 में, वह राजसमंद से लोकसभा के लिए संसद सदस्य के रूप में चुनी गईं.

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

धन-वैभव के कारक शुक्र और गुरु मिलकर संवारेंगे 3 राशि वालों की किस्मत, 7 नवंबर से शुरू होंगे अच्छे दिन

Rashi Parivartan Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु और शुक्र से राशि परिवर्तन योग बनने…

15 mins ago

कनाडा में हिंदू मंदिर में खालिस्तानी हमले पर S Jaishankar ने दी प्रतिक्रिया, बोले- ये बेहद चिंताजनक

विदेश मंत्रालय ने पहले ही इस घटना की निंदा की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता…

39 mins ago

Chhath Puja 2024 Day-1: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व, नोट कर लें पूजन विधि

Chhath Puja 2024 Day-1 Nahay Khay: चार दिवसीय छठ पूजा का नहाय-खाय आज है. ऐसे…

46 mins ago

Chhath Puja 2024: छठ का पहला दिन ‘नहाय खाय’ आज, शुभ मुहूर्त और खास नियम जानिए

Chhath Puja 2024 Nahay Khay Date: नहाय-खाय के साथ आज से चार दिनों तक चलने…

2 hours ago

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, 400 के करीब पहुंचा औसत एक्यूआई

Delhi Air Quality: दीपावली के बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की हवा जहरीली…

2 hours ago