हिंदू सेना ने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को एक पत्र लिखकर पठान फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है. हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दावा करते हुए लिखा है कि फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण द्वारा बिकिनी पहन कर साधु-संतों और राष्ट्र के रंग भगवा को ठेस पहुंचाई गई. हिंदू सेना ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह दुखद है. हिंदू सेना ने सेंसर बोर्ड से यह मांग भी की है कि पठान फिल्म का सर्टिफिकेट रद्द किया जाए और जब तक विवादित सीना न हटाए जाएं तब तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.