जेफ जेंट्स को व्हाइट हाउस का नया ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ बनाया गया – अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को अपने लंबे समय के सहयोगी 56 वर्षीय जेफ जेंट्स को व्हाइट हाउस का नया ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ नियुक्त किया। पूर्व राष्ट्रपति ओबामा की सरकार में काम कर चुके जेंट्स ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए बड़ा अभियान चलाया था। जेंट्स दो साल से अधिक समय तक इस पद पर काम करने वाले रॉन क्लैन की जगह लेंगे। बाइडन ने कहा कि अगले हफ्ते व्हाइट हाउस में एक आधिकारिक परिवर्तन समारोह आयोजित किया जाएगा।