Bharat Express

जॉनी डेप VS अम्बर हर्ड:हॉलीवुड एक्टर्स के मानहानि केस की 5 बड़ी बातें, जानिए क्यों डेप को मिला हर्ड से ज्यादा मुआवजा

क्या था जॉनी डेप और एम्बर हर्ड का केस?

हॉलीवुड सुपर स्टार जॉनी डेप की पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड ने साल 2018 में एक अखबार को इंटरव्यू देकर ये दावा किया था कि वो डोमेस्टिक वॉयलेंस का शिकार हुईं थीं. उन्होंने कहा था कि जॉनी ने उनका शारीरिक और मानसिक शोषण किया था. इसके बाद जॉनी ने अपनी पूर्व पत्नी पर मानहानि का केस किया था. ये केस पूरी दुनिया में चर्चा में रहा था. केस में 100 घंटे की गवाही हुई थी और जॉनी की तरफ से अदालत में मजबूत दलीलें दी गईं थीं. इस केस को दुनिया भर में LIVE देखा गया था. जिसे दिल्ली के उसी खूनी फ्लैट में बैठकर श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब भी देख रहा था. जॉनी डेप ने मानहानि के केस को जीत लिया था और हर्जाने के तौर पर उसे 15 मिलियन डॉलर मिले थे.

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read