तलाक के लिए 1 साल अलग रहने की शर्त असंवैधानिक:केरल हाईकोर्ट ने कहा- यह मूल अधिकारों के खिलाफ – आपसी सहमति से तलाक लेने की याचिका दाखिल करने से बाद 1 साल या उससे ज्यादा समय के लिए अलग रहने की शर्त को केरल हाईकोर्ट ने असंवैधानिक बताया है। कोर्ट का कहना है डायवोर्स एक्ट का यह नियम लोगों के मूल अधिकारों का हनन है। जस्टिस ए मुहम्मद मुस्ताक और जस्टिस शोभा अन्नम्मा ईपेन की डिविजन बेंच ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को देश में यूनिफॉर्म मैरिज कोड लागू करना चाहिए ताकि शादी में विवाद उठने पर पति-पत्नी दोनों का हित बना रहे।
तलाक के लिए 1 साल अलग रहने की शर्त असंवैधानिक पर केरल हाईकोर्ट ने कहा- यह मूल अधिकारों के खिलाफ
December 10, 2022 6:20 pm