Bharat Express

संसद सत्र: एक दिन में विमान से यात्रा करने वालों की अधिकतम संख्या 4.13 लाख हुई

संसद सत्र: एक दिन में विमान से यात्रा करने वालों की अधिकतम संख्या 4.13 लाख हुई – लोकसभा में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कोविड में नागर विमानन बुरी तरह प्रभावित रहा. लेकिन अब ये बेहतर हो रहा है. कोविड से पहले 2019 में एक दिन में यात्रियों की सबसे ज्यादा संख्या करीब 4.3 लाख थी, इस बेरियर को हमने 3 दिन पहले ही तोड़ा है और अब एक दिन में विमान से यात्रा करने वालों की अधिकतम संख्या 4.13 लाख हो गई है. इससे नागर विमानन मजबूत हो रहा है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read