समलैंगिक विवाह को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार। सुप्रीम कोर्ट 6 जनवरी को याचिका पर करेगा सुनवाई। एक अन्य याचिकाकर्ता ने CJI के समक्ष मेंशन कर कहा कि उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए 13 जनवरी को लग गया है। लिहाजा अन्य याचिका के साथ उनकी भी याचिका पर सुनवाई 6 जनवरी को किया जाए। कोर्ट ने आदेश दिया कि सभी याचिकाओं पर 6 जनवरी को ही सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ता के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि यह एक ऐसा मामला है, जो समान लिंग और समलैंगिक विवाह से संबंधित है।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.