जनरल कमांडिंग इन चीफ ईस्टर्न कमांड आरपी कलिता ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत-चीन बॉर्डर पर स्थिति के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने कहा कि वह अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम से सटी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर स्थिति फिलहाल स्थिर है लेकिन यह स्थिति बहुत अनिश्चित है. इस दौरान उनसे पूछा गया कि विपक्षी पार्टियां सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं, तो इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि जब सेना इस तरह के ऑपरेशन करती हैं तो वह सबूत पर ध्यान नहीं देते हैं
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.