वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Budget 2023: आम बजट पर पूरे देश की लोगों की नजरें रहती है. लोग जानना जाहते हैं कि कौन-सी चीज सस्ती हुई और कौन-सी महंगी. केंद्र सरकार अपने बजट में हर साल कुछ चीजों पर टैक्स लगाती है जिससे वो महंगी हो जाती है, जबकि कई चीजों पर टैक्स को कम करती है जिससे वो सस्ती हो जाती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस आम बजट में सभी वर्गों को ध्यान रखने की कोशिश की हैं. सीतारमण ने इलेक्ट्रिक वहानों में इस्तेमाल होने वाली लिथियम ऑयन बैटरियों पर सीमा शुल्क को घटाकर 13 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया. इसके अलावा बजट में सिगरेट पर शुल्क 16 प्रतिशत बढ़ाया गया है. उन्होंने संसद में आम बजट 2023-24 पेश करने के दौरान यह घोषणा की, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे. इसके अलावा मोबाइल, टेलीविजन, चिमनी विनिर्माण के लिए भी सीमा शुल्क में राहत दी गई है.
क्या हुआ सस्ता
-टीवी पैनल के ओपन सेल के पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी 5% से घटाकर 2.5% की गई
-मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई
-लैब में बने हीरों की मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले सीड पर ड्यूटी कम की
-एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए श्रिंप फीड पर कस्टम ड्यूटी कम करेगी
क्या महंगा
-सिगरेट पर टैक्स 16% बढ़ा
-कंपांउडेड रबर पर ड्यूटी को 10% से बढ़ाकर 25% किया
-चांदी से बनी वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में इजाफा किया
-किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 15% की गई
ये भी पढ़ें: Budget 2023 Income Tax: करदाताओं को राहत, नई कर व्यवस्था में 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं: सीतारमण
करों में बढ़ोतरी से सिगरेट कंपनियों के शेयर टूटे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में सिगरेट पर कर बढ़ाने की घोषणा के बाद बुधवार को बीएसई पर गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और आईटीसी लिमिटेड समेत अन्य सिगरेट कंपनियों के शेयर पांच प्रतिशत तक टूटे. बीएसई पर गॉडफ्रे फिलिप्स का शेयर 4.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,828.75 रुपये पर आ गया जबकि गोल्डन टोबैको में 3.81 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 59.4 रुपये रह गया. वहीं आईटीसी का शेयर 0.78 प्रतिशत टूटकर 349 रुपये पर आ गया. एनटीसी इंडस्ट्रीज 1.4 प्रतिशत तक गिरा और वीएसटी इंडस्ट्रीज 0.35 प्रतिशत नीचे आया. वित्त मंत्री ने बजट में सिगरेट पर कर में 16 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है.
-भारत एक्सप्रेस