बिजनेस

2025 में 90 से अधिक कंपनियों ने IPO के लिए ₹1 लाख करोड़ जुटाने का मसौदा दायर किया: बीएसई सीईओ

भारत में पूंजी जुटाने का रिकॉर्ड तोड़ सिलसिला 2025 में भी जारी रहेगा. देश के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई के सीईओ सुंदररमन राममूर्ति ने रॉयटर्स को बताया कि कई कंपनियां पब्लिक होने की योजना बना रही हैं.

“90 से अधिक कंपनियों ने पहले ही नियामक के पास अपने ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस जमा कर दिए हैं. ये कंपनियां इस साल ₹1 लाख करोड़ (11.65 अरब डॉलर) जुटाने की योजना बना रही हैं,” राममूर्ति ने गुरुवार को कहा.

पिछले साल, 91 बड़ी कंपनियों ने बीएसई और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर आईपीओ के जरिए रिकॉर्ड ₹1.6 लाख करोड़ जुटाए. यह आंकड़े प्राइम डेटाबेस नामक एनालिटिक्स फर्म के अनुसार हैं.

ओएफएस में बढ़ोतरी

राममूर्ति ने बताया कि आईपीओ बूम में अधिकतर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) हैं, जहां बड़े शेयरधारक अपने मौजूदा शेयर बेचते हैं और आय उनके पास जाती है. उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि ओएफएस का प्रतिशत कम हो और नई पूंजी जुटाने की हिस्सेदारी बढ़े.”

बीएसई ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में लिस्टिंग फीस से ₹1.57 अरब की कमाई की. यह पिछले साल की समान अवधि में ₹1.3 अरब थी. राममूर्ति ने बीएसई की वित्तीय स्थिति पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, क्योंकि इसकी तिमाही आय जल्द आने वाली है.

डेरिवेटिव ट्रेडिंग पर सख्त नियमों का प्रभाव

आईपीओ पाइपलाइन से होने वाले लाभ को डेरिवेटिव ट्रेडिंग के लिए कड़े नियमों ने संतुलित किया है. सितंबर से भारत में डेरिवेटिव ट्रेडिंग का परिकल्पित मूल्य 40% घट गया है. वहीं, प्रीमियम में 15-20% की गिरावट आई है.

राममूर्ति ने कहा, “नए नियमों में से तीन अप्रैल तक लागू होंगे. हमें अंतिम प्रभाव का आकलन करने के लिए अप्रैल तक इंतजार करना होगा.”

नवंबर 20 से बीएसई के शेयरों में लगभग 10% की बढ़त देखी गई है. विश्लेषकों का मानना है कि बीएसई पर इन नियमों का प्रभाव एनएसई की तुलना में कम रहेगा, क्योंकि एनएसई का डेरिवेटिव ट्रेडिंग वॉल्यूम बड़ा है.

राजस्व स्रोतों में विविधता लाने की योजना

बीएसई, जो मुख्य रूप से लेनदेन शुल्क और कंपनियों को लिस्टिंग सेवाओं से राजस्व कमाता है, अपने आय स्रोतों में विविधता लाने की योजना बना रहा है. राममूर्ति ने कहा कि बीएसई अपने इंडेक्स बिजनेस को बढ़ाने की योजना बना रहा है.

उन्होंने कहा, “हमने पिछले साल के मध्य से 15 इंडेक्स लॉन्च किए हैं और इस क्षेत्र में और काम करने की संभावना है.”

इसके अलावा, बीएसई अपने को-लोकेशन सर्विसेज का विस्तार करने पर विचार कर रहा है, जो हाई-फ्रीक्वेंसी और एल्गोरिदमिक ट्रेडिंग की मांग के कारण लोकप्रिय हो रही हैं.

उन्होंने कहा, “को-लोकेशन में राजस्व उत्पन्न करने की अच्छी संभावना है, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. बाजार वॉल्यूम स्थिर होने के बाद अप्रैल में इस पर विचार करेंगे.”


ये भी पढ़ें- नवंबर में भारत का औद्योगिक उत्पादन छह महीने के उच्चतम स्तर 5.2% पर पहुंचा


-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Desk

Recent Posts

लेखकों का दावा- Mark Zuckerberg ने AI Model को प्रशिक्षित करने के लिए Meta को ‘पायरेटेड’ किताबों के इस्तेमाल की दी थी मंजूरी

Mark Zuckerberg Controversy: Meta पर आरोप है कि लेखकों, कलाकारों और अन्य लोगों द्वारा कॉपीराइट…

59 seconds ago

Maha Kumbh Mela 2025: संगम स्नान कराने प्रदेश के सभी जिलों से चलेंगी बसें: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को संगम स्नान के लिए प्रदेश के सभी जिलों से…

2 mins ago

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में वन नेशन वन इलेक्शन पर 18 जनवरी को आयोजित होगा व्याख्यान

महाकुंभ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार द्वारा आयोजित व्याख्यान की श्रृंखला में 'वन नेशन…

9 mins ago

जब अमेरिका ने किया इनकार और चीन ने जताई थी ये इच्छा… पीएम मोदी ने सुनाया अपने जीवन का सबसे खास किस्सा

जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने…

31 mins ago

महाकुंभ में संगम की रेत पर बहेगी न्याय की गंगा, 45 दिन तक श्रद्धालुओं के बीच रहेंगे जज और वकील

सीएम योगी के निर्देश पर महाकुम्भनगर में विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिसमें जज,…

35 mins ago