बिजनेस

PLI योजनाओं से 5.84 लाख रोजगार पैदा हुए, सरकार का लक्ष्य अगले 5 सालों में 16.2 लाख नौकरियां सृजित करना

घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रमुख उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना रोजगार सृजन के मामले में अब तक मिली-जुली रही है. सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत प्राप्त आंकड़ों के आधार पर पीएलआई योजनाओं का जायजा लेने से पता चलता है कि कपड़ा और उन्नत रासायनिक सेल जैसे क्षेत्रों ने अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ी है, मोबाइल फोन, खाद्य प्रसंस्करण और फार्मा जैसे कुछ अन्य क्षेत्रों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, और ऑटो, आईटी हार्डवेयर और विशेष इस्पात जैसे कुछ क्षेत्रों में गति पकड़ने में देरी हुई है.

5.84 लाख रोजगार सृजित

RTI के अलग-अलग आवेदनों के माध्यम से मीडिया द्वारा विभिन्न मंत्रालयों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पीएलआई योजनाओं ने जून 2024 तक 5.84 लाख प्रत्यक्ष रोजगार सृजित किए हैं, जो कि अगले पांच वर्षों में 14 क्षेत्रों में सृजित किए जाने वाले कुल 16.2 लाख प्रत्यक्ष रोजगार का लगभग 36 प्रतिशत है.

केवल तीन क्षेत्रों, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मास्यूटिकल्स और मोबाइल फोन (बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण), ने कुल सृजित नौकरियों (5.84 लाख) का 75 प्रतिशत (या 4.47 लाख) से अधिक का योगदान दिया. सरकार ने कहा था कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना, जिसे छह वर्षों (2021-22 से 2026-27) में लागू किया जाएगा, 2.5 लाख नौकरियां पैदा करेगी; जून 2024 तक इसने 2.45 लाख नौकरियां पैदा कीं.

सितंबर 2021 में अधिसूचित वस्त्रों के लिए पीएलआई योजना ने शुरू में 7.5 लाख नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन कैबिनेट ने सिर्फ 2.5 लाख रोजगार लक्ष्य को मंजूरी दी. कपड़ा मंत्रालय द्वारा एक आरटीआई जवाब के अनुसार, इस क्षेत्र ने जून 2024 तक पिछले दो साल और तीन महीनों में केवल 12,607 नौकरियां पैदा की हैं. इस योजना के पास और अधिक नौकरियां पैदा करने के लिए 2028-29 तक और पांच साल हैं.

1.95 लाख नौकरियों का लक्ष्य

सितंबर 2022 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा दिए गए एक बयान के अनुसार, सौर मॉड्यूल के लिए पीएलआई योजना में, सरकार ने पांच वर्षों में 1.95 लाख नौकरियों का लक्ष्य रखा है. पिछले दो साल और तीन महीनों में, जून 2024 तक, इस योजना ने 9,521 प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा की हैं, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के आरटीआई डेटा से पता चला है. अगले 3-4 वर्षों में, इस क्षेत्र को औसतन लगभग 46,000 नौकरियां प्रति वर्ष पैदा करने का कठिन लक्ष्य है.

दूरसंचार क्षेत्र में 23,857 नौकरियां पैदा हुईं

दूरसंचार के लिए पीएलआई अपने वार्षिक रोजगार सृजन के लक्ष्य को पूरा करने के करीब पहुंच गई है, जिसने जून तक दो साल और तीन महीने में 23,857 नौकरियां पैदा की हैं. सरकार ने पांच साल में 40,000 नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य रखा है. आईटी, भारी उद्योग, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, और इस्पात मंत्रालयों को भेजे गए सवालों का जवाब नहीं मिला – जिनके तहत ये योजनाएं आती हैं. कपड़ा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि 6,000 करोड़ रुपये के निवेश और 2,000 करोड़ रुपये के कारोबार पर लगभग 17,000 नौकरियां पैदा हुई हैं.


ये भी पढ़ें:चीन की बराबरी करने की ओर अग्रसर भारत, देश में बढ़ रहा Apple का उत्पादन


-भारत एक्सप्रेस

Md Shadan Ayaz

Recent Posts

पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की कॉलेजियम ने दी मंजूरी

मार्च 2023 से जस्टिस के विनोद चंद्रन पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में…

10 mins ago

प्रयागराज महाकुंभ में आगरा के दंपति ने किया बेटी का कन्यादान, साध्वी बनकर निभाएगी धर्म सेवा

प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन शुरू होते ही देशभर से श्रद्धालु संगम में पुण्य अर्जित…

17 mins ago

Tibet Earthquake: भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 126 हुई, भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए थे झटके

Tibet Earthquake: भूकंप का केंद्र शिगात्से शहर के टिंगरी काउंटी में था. टिंगरी तिब्बत की…

39 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने शराब नीति घोटाला मामले में आरोपी समीर महेन्द्रू को दुबई जाने की दी अनुमति

शराब नीति घोटाला मामले में आरोपी महेन्द्रू ने अपने ससुर की स्वास्थ्य स्थिति का हवाला…

39 mins ago

बीकानेर हाउस कुर्की मामले में नोखा नगर पालिका ने जमा किए ₹92.24 लाख, Court ने बढ़ाई कुर्की पर रोक

बीकानेर हाउस कुर्की मामले में राजस्थान की नगर पालिका नोखा ने पटियाला हाउस कोर्ट में…

44 mins ago

दिगम्बर हरिवंश गिरि ने 12 वर्षों तक हाथ ऊपर रखने का लिया संकल्प, महाकुंभ में दर्ज कराई विशेष उपस्थिति

महाकुंभ की तैयारियां तेज हो गई हैं तो वहीं कई तरह संतों का जमावड़ा लगना…

1 hour ago