PM Modi Kerala Visit: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार देश के तमाम हिस्सों का दौरा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की केरल यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा उपायों के तहत कोच्चि शहर की एक प्रमुख सड़क पर बांधी गई रस्सी में फंसने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. रविवार रात 10.30 बजे हुए हादसे में वडुथला निवासी मनोज उन्नी की जान चली गई.
पुलिस ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद ही उन्नी को पास के एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. तो वहीं घटना के बाद से ही उन्नी के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवारवालों ने पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं.
परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि बिना किसी चेतावनी के सड़क पर रस्सी बांध दी गई और रात में रस्सी दिखाई नहीं दी. मृतक के एक रिश्तेदार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सुरक्षा इंतजाम के तहत रस्सी बांधी गई थी. रात के वक्त रस्सी नहीं दिखाई दी. इसी में फंसकर उन्नी की मौत हो गई है.
मालूम हो कि केरल में 26 अप्रैल को 20 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार भाजपा की नीतियों का प्रचार करने के लिए सभाएं कर रहे हैं. आज वह केरल में दो जनसभाओं को संबोधित करने के लिए पहुंचे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…