Bharat Express

ऋतिक के केस से पहले आमिर खान मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे- कंगना रनौत ने किया खुलासा

कंगना द्वारा 4-5 साल पहले कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए थे. यहा तक की ऋतिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. मामला ईमेल को लेकर था.

Kangana Ranaut

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने साझा किया है कि एक्टर ऋतिक रोशन के साथ कानूनी लड़ाई शुरू होने से पहले बॉलीवुड स्टार आमिर खान मेरे सबसे अच्छे दोस्त हुआ करते थे.

कंगना ने इंस्टाग्राम पर टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ के सेट पर आमिर के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो साझा किया. उन्होंने इस बारे में भी बात की कि कैसे ‘दंगल’ स्टार उनका मार्गदर्शन करते थे और सलाह देते थे. वीडियो में कंगना बॉलीवुड में आइटम नंबर के अश्लील डांस को लेकर बात करती दिख रही है.

कैप्शन में लिखा

कंगन ने कैप्शन में लिखा,सचमुच मुझे कभी कभी वो दिन याद आते हैं जब आमिर सर मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे, जाने कहां गए वो दिन. ऋतिक के केस से पहले पहले उन्होंने मेरी पसंद को काफी शेप किया है, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी लॉयलिटी क्लियर कर दी और एक महिला के खिलाफ पूरी फिल्म इंडस्ट्री खड़ी हो गई.

ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंचते हैं सलमान से लेकर शाहरुख तक, जानिए कौन है यह शख्स, जिनके यहां लगता है सितारों का जमावड़ा

रिलेशनशिप में थीं कंगना

कंगना द्वारा 4-5 साल पहले कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए थे. यहा तक की ऋतिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. मामला ईमेल को लेकर था. कंगना ने दावा किया था कि दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था. हालांकि ऋतिक रोशन ने हमेशा अपने ऊपर लगे आरोंपों का खंडन किया है.

ये भी पढ़ें- Anjali Arora Video: ‘कच्चा बादाम’ गर्ल को एयरपोर्ट पर फैन ने किया प्रपोज, अंजलि अरोड़ा ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें वीडियों

फिल्म इमरजेंसी आएंगी नजर

कंगना के वर्कफ्रंटी की बात करें तो, वह जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएँगी. फिल्म में अनुपम खेर भी दिखाई देंगे.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read