
मुंबई | 6 जून 2025: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की. यह कार्रवाई कथित ₹65 करोड़ के मिथी नदी डीसिल्टिंग घोटाले से जुड़ी है. इस मामले में ED ने मुंबई और कोच्चि में 15 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापे मारे. जांच एजेंसी का मानना है कि गाद हटाने के नाम पर बीएमसी (BMC) को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया गया है. यह छापेमारी डिनो मोरिया के कथित रूप से एक ऐसे कारोबारी नेटवर्क से जुड़ाव के चलते की गई, जो इस परियोजना में शामिल ठेकेदार कंपनी से संबद्ध हो सकता है.
मिठी नदी मुंबई की एक अहम जलधारा
मिठी नदी मुंबई की एक अहम जलधारा है, जिसे मानसून से पहले हर साल साफ किया जाता है. BMC इसके लिए ठेकेदारों को मोटी रकम देती है, लेकिन जांच में सामने आया है कि कई बार कागजों पर काम दिखाकर करोड़ों रुपये का भुगतान कर लिया गया, जबकि ज़मीनी स्तर पर कार्य अधूरा था. ED को संदेह है कि इस घोटाले के पीछे फर्जी बिल, मनी ट्रेल और अवैध लेन-देन का बड़ा नेटवर्क है. इसी संदर्भ में डिनो मोरिया का नाम सामने आया, जिनकी एक कारोबारी इकाई इस गड़बड़ी से जुड़ी कंपनियों के साथ जुड़ी हो सकती है.
डिनो मोरिया के आवास से कई सामान और दस्तावेज जब्त
फिलहाल डिनो मोरिया की ओर से इस छापेमारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन ED ने उनके आवास से कई फाइलें, डिजिटल उपकरण और वित्तीय दस्तावेज ज़ब्त किए हैं. इस कार्रवाई के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या फिल्मी दुनिया की चकाचौंध अब वित्तीय अनियमितताओं और घोटालों की पनाहगाह बनती जा रही है? पिछले कुछ वर्षों में बॉलीवुड से जुड़े कई नाम मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग्स और टैक्स चोरी जैसे मामलों में जांच एजेंसियों के निशाने पर आ चुके हैं.
ED की इस जांच का अगला चरण हो सकता है अहम
ED की इस जांच का अगला चरण और अहम हो सकता है क्योंकि शुरुआती सबूतों के आधार पर पूछताछ और समन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. संभावना है कि इस केस में और नाम भी सामने आ सकते हैं. मिथी नदी परियोजना में भ्रष्टाचार के आरोप केवल आर्थिक नुकसान नहीं, बल्कि सिस्टम की कार्यशैली पर भी गहरा प्रश्नचिह्न लगाते हैं.
क्या बॉलीवुड का चेहरा अब घोटालों का नया मोर्चा बन रहा है?
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या स्टारडम और शोहरत के पीछे छिपे कुछ चेहरे, अब सफेदपोश अपराधों की दुनिया का हिस्सा बनते जा रहे हैं. डिनो मोरिया के मामले में भले ही अंतिम निर्णय जांच के बाद ही सामने आएगा, लेकिन यह छापेमारी निश्चित रूप से बॉलीवुड की विश्वसनीयता और छवि को झटका देने वाली है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.