Krrish 4: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म कृष 4 को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए है. 12 साल बाद इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी दर्शकों के बीच दस्तक देने वाली है. ये फिल्म कई मायनों में खास होने वाली है. पहला तो 12 साल के लंबे इंतजार के बाद कृष 4 दर्शकों के बीच होगी और दूसरा कि ऋतिक रोशन इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ निर्देशन भी करने जा रहे हैं. इस फिल्म के निर्देशन की कमान भी अब ऋतिक ने अपने हाथों में ले ली है. इस बीच फैंस ये जानने के लिए काफी एक्साइडेट है कि आखिर कृष 4 में ऋतिक के संग कौन सी हसीना नजर आएगी. कृष 4 की लीड एक्ट्रेस को लेकर अब तक सस्पेंस था जो अब खत्म होता नजर आ रहा है.
कृष 4 की शूटिंग शुरू होने में अभी कुछ समय ही बाकी है लेकिन फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. दूसरी तरफ फिल्म की लीड हीरोइन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. हाल ही में खबर आई है कि प्रियंका इस फिल्म में प्रिया के किरदार के साथ वापसी कर रही हैं. अब ऋतिक रोशन ने एक पोस्ट शेयर किया है जिससे लगता है कि उन्होंने इस और हिंट दे दिया है कि कृष 4 की लीड हीरोइन प्रियंका चोपड़ा ही होंगी.
ये भी पढ़ें: लुटेरा कहने की हिम्मत कैसे हुई…जनरल डायर की परपोती पर भड़के करण जौहर, जलियांवाला बाग को सही बताने पर की निंदा
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने निक जोनास का प्ले ‘द लास्ट फाइव इयर्स’ देखी. अभिनेता ने कहा कि वह यह सोचकर गए थे कि यह दोस्तों के साथ एक मजेदार रात होगी और जब वह बाहर आए तो उनके होश उड़ गए. ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और अभिनेत्री प्रियंका के साथ निक के शो को देखने के लिए पहुंचे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सबा, प्रियंका, निक, अभिनेत्री एड्रिएन वॉरेन और निर्देशक व्हिटनी व्हाइट के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर भी शेयर की.
इससे पहले भी प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक रोशन ने ‘कृष’ (2006) और ‘कृष 3’ (2013) में साथ-साथ काम किया था. कृष फिल्म की शुरुआत साल 2003 में आई ‘कोई मिल गया’ फिल्म से हुई थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने रोहिट मेहरा का किरदार निभाया था. फिल्म में उनकी शादी प्रीति जिंटा से हुई थी. इसके बाद 2006 में कृष फिल्म बनी थी इसमें ऋतिक रोशन ने रोहित मेहरा के बेटे का किरदार निभाया था.
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म ने भारत को एक सुपरहीरो दिया था. 12 साल बाद फिर से कृष 4 की चर्चा ने फैंस के दिमाग पर फिर से सुपरहीरो की यादे ताजा कर दी है. कृष फ्रेंचाइजी की तीन फिल्मों में अभी तक प्रीति जिंटा, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेरॉय और रेखा जैसे बड़े स्टार्स को देखा गया है. ऐसे में फैंस कृष 4 में भी इन एक्टर्स के होने की उम्मीद कर सकते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगवालर को हुआ बड़ा आतंकवादी हमला जिसमें कम…
पाहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक, जल, वाणिज्यिक और सुरक्षा मोर्चों पर…
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर रॉबर्ट वाड्रा के बयान— "धर्म पूछकर हत्या...क्योंकि देश में…
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की…
कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली दंगे में 57 लोगों पर आरोप तय किए, जिसमें तोड़फोड़, आगजनी…
Pahalgam Terror Attack: CCS बैठक में सिंधु जल समझौता रोका गया, पाक नागरिकों के वीजा…