Bharat Express

Jasmin Bhasin Blind: आखिर कम उम्र में ही एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन को दिखना क्यों बंद हो गया? खुद बताई भयावह सच्चाई

Jasmin Bhasin Blind: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन की आंखें गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. इतना ही नहीं उन्हें कॉन्टैक्ट लेंस की वजह से उन्हें दिखना भी बंद हो गया.

Jasmin Bhasin Blind

Jasmin Bhasin Blind: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन आए दिन अपनी निजी जिंदगी और अली गोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहती हैं. ऐसे में अब उन्हें लेकर बेहद बुरी खबर आई है. खबर है कि उनकी आंखें गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उन्होंने यह भी बताया है कि उन्हें यह चोट लेंस लगने की वजह से लगी है. इतना ही नहीं उन्हें कॉन्टैक्ट लेंस की वजह से उन्हें दिखना भी बंद हो गया.

Jasmin Bhasin Blind

दिल्ली के इवेंट में आई थी एक्ट्रेस

दरअसल 17 जुलाई को जैस्मीन भसीन एक इवेंट के लिए दिल्ली में थीं. तैयार होते-होते उसने लेंस लगा लिया. जैसे ही वह लेंस पहना गया, उसकी आंखें खराब हो गईं. लेंस पहनने के बाद आंखों में जलन होने लगी. उस वक्त उन्हें डॉक्टर के पास जाने की सख्त जरूरत थी, लेकिन काम की वजह से वह उस वक्त डॉक्टर के पास नहीं जा सकीं. उसने पहले कार्यक्रम में और फिर डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmine Bhasin (@jasminbhasin2806)

ये भी पढ़ें: 2 सक्सेसफुल हिरोइनों को डेट करने के बाद Ranbir Kapoor को मिला ‘धोखेबाज’-‘कैसेनोवा’ का टैग, बोले-शादी के बाद भी…

फिलहाल उनकी आंखों का इलाज चल रहा है. कहा जा रहा है कि वो पिछले 4-5 दिनों से दर्द में हैं. डॉक्टर ने उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी है और कहा जा रहा है अभी इसे ठीक होने में 4-5 दिन लगेंगे. इसकी वजह से वो देख नहीं पा रही हैं और दर्द की वजह से वो ठीक से सो भी नहीं पा रही हैं.

Jasmin Bhasin Blind

दर्द के बाद भी पूरा किया वर्क कमिटमेंट

जैस्मिन भसीन ने बताया कि इतना दर्द होने के बाद भी उन्होंने चश्मा पहनाकर अपना वर्क कमिटमेंट पूरा किया. जब उनसे दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ, तब उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए तो पता चला कि देर तक लेंस पहनने की वजह से उनकी आंखों की कॉर्निया डैमेज हुई है. इसके बाद वो मुंबई आईं और अपना इलाज कराया. फिलहाल उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और अभी भी उन्हें दर्द में आराम नहीं मिल पाया है. जैस्मिन की तस्वीर सामने आते फैंस काफी चिंता में आ गए हैं. सभी उनके जल्दी ठीक होने की विश कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read