Bharat Express

‘चिट्ठी आई है…’ से परदेसियों को रुलाने से लेकर ‘चांदी जैसा रंग है तेरा… ‘ तक पंकज उधास के 10 बेहतरीन नगमें

Pankaj Udhas Ghazals: अपनी आवाज से हर दिल में अपनी जगह बनाने वाले पंकज उधास ने गजल को सिनेमाई पर्दे पर मशहूर बनाया…

Pankaj Udhas Ghazals

Pankaj Udhas Ghazals

Pankaj Udhas Ghazals: गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है. उन्होंने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके निधन के बारे में नायाब उधास (पंकज उधास की बेटी) ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है. प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास के निधन की खबर से हर किसी की आंखें नम हो गई हैं. अपनी आवाज से हर दिल में अपनी जगह बनाने वाले पंकज उधास उन गायकों में से थे, जिन्‍होंने गजल को सिनेमाई पर्दे पर मशहूर बनाया. उनकी आवाज में ‘चिट्ठी आई है’, ‘ना कजरे की धार’, ‘चांदी जैसा रंग है तेरा’, समेत ऐसे दर्जनों गीत और गजल हैं, जो आज भी फैंस गुनगुनाते हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं गायक पंकज उधास की गजल पर…

1.चिट्ठी आई है

2. चांदी जैसा रंग है तेरा

यह भी पढ़ें : मशहूर गजल गायक पद्म श्री पंकज उधास का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

3.चुपके चुपके सखियों से वो बातें करना भूल गई

4.घुंघरू टूट गए

5.जिए तो जिए कैसे बिन आपके

करियर की शुरुआत (Pankaj Udhas Ghazals)

पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजराज के राजकोट में हुआ था. जमीनदार परिवार से ताल्लुक रखने वाले पंकज उधास तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. उनके पिता का नाम केशूभाई उधास और माता का नाम जीतूबेन था. पंकज उधास ने अपने करियर की शुरुआत 1980 में ‘आहट’ नाम के एक गजल एल्बम से की थी. वहीं साल 2006 में पंकज उधास को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित
भी किया गया था.

Bharat Express Live

Also Read

Latest