Bharat Express

Ankita Lokhande: ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे पर टूटा दुखों का पहाड़, नहीं रहे पिता, 68 साल की आयु में निधन

TV Actress Ankita Lokhande Father News: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पिता का 68 की उम्र में निधन हो गया है. पूरा परिवार गमजदा है. अंकिता घर पर रो रही हैं.

Ankita Lokhande Father Death: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पिता का आज निधन हो गया है.

Ankita Lokhande Father Death: टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है. पॉपुलर टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में काम कर चुकीं एक्‍ट्रेस अंकिता लोखंडे पर दुखों का पहाड़ टूटा है. अंकिता लोखंडे के पिता शशीकांत लोखंडे का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है. हालांकि, अभी उनके निधन की वजह सामने नहीं आ पाई है. एक्‍ट्रेस अंकिता लोखंडे के करीबियों ने बताया कि 12 अगस्त 2023 की देर शाम शशीकांत लोखंडे ने अंतिम सांस ली.

अब 13 अगस्त 2023 को ओशिवारा क्रेमेटोरियम में सुबह 11 बजे शशीकांत लोखंडे का अंतिम संस्कार होगा. बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले शशीकांत की तबीयत बिगड़ी थी, और आज यह खबर आ रही है कि वे नहीं रहे. अंकिता की ओर से शशीकांत लोखंडे के निधन पर अब तक कोई स्टेटमेंट भी नहीं आया है. हालांकि, इस बार फादर्स डे पर अंकिता ने अपने पिता शशीकांत लोखंडे के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा थी. अंकिता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- “हैप्पी फादर्स डे, मेरे पहले हीरो को जो कि मेरे पिता रहे हैं. मैं इस समय अपनी फीलिंग्स को ठीक तरह से बयां नहीं कर पा रही हूं कि मैं आपके लिए क्या महसूस करती हूं.”

अंकिता ने लिखा था, ”पापा मैंने आपको कई चीजों के लिए स्ट्रगल करते देखा है. जब मैं छोटी बच्ची थी, तब भी आपको स्ट्रगल करते देखती थी. पर आपने कभी अपने बच्चों को स्ट्रगल करने नहीं दिया. आपने हमें सबकुछ दिया. मुझे पंख दिए, जिससे मैं उड़ सकूं. मुझे वो सब करने दिया जो मैं जीवन में करना चाहती थी.”

यह भी पढ़ें: 25 करोड़ में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने कमाए थे 340 करोड़, फिर भी विवेक अग्निहोत्री हुए ‘कंगाल’, जानें कहां खर्च कर दिए सारे पैसे?

अंकिता ने 2009 में शुरू किया था एक्टिंग में करियर
अंकिता लोखंडे ने वर्ष 2009 में एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता से एक्टिंग में करियर शुरू किया था. इस शो में अंकिता लोखंडे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नजर आई थीं. उनके पात्र का नाम- अर्चना था, जिससे उन्होंने घर-घर पहचान बनाई थी. बाद में अंकिता ने कई और शो किए. जिनमें कॉमेडी सर्कस, एक थी नायका और झलक दिखला जा शामिल हैं. इतना ही नहीं, अंकिता ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने कंगना रनौत के साथ फिल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद अंकिता बागी 3 में भी नजर आई थीं.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read