रचना तिवारी का डांस
Rachna Tiwari Dance Video: हरियाणवी जगत में ऐसी कई क्वीन हैं जो अपने डांस से धमाल मचा रही हैं. रचना तिवारी एक ऐसा ही नाम है जिनका डांस उनके फैंस को खूब पंसद आता है. रचना तिवारी का नाम आज हर तरफ छाया हुआ है. रचना के डांस वीडियो एक के बाद एक यूट्यूब पर ट्रेंड करते हुए नजर आ रहे हैं और वह हरियाणा में बेहद लोकप्रिय भी हैं.
रचना तिवारी के हर शो में खूब भीड़ देखने को मिलती है. उनके एक वीडियो पर करोड़ों व्यूज भी आ जाते हैं. इस बीच रचना का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रचना तिवारी हाथ में बोतल लिए जमकर डांस कर रही हैं.
कमरतोड़ डांस देख दर्शक हुए बेकाबू
उनके इस डांस पर दर्शक बेकाबू हो उठते हैं. वह हाथ में बोतल लेकर अपने शरीर पर पानी डाल रही हैं और डांस कर रही हैं जिसे देखकर दर्शक बेकाबू हो जाते हैं. रचना के डांस और उनके गानों की दीवानगी यहीं तक नहीं है. Youtube पर उनके वीडियोज करोड़ों व्यूज बटोर चुके हैं. देखते ही देखते उनके वीडियो कुछ घंटों में मिलियन व्यूज पार कर जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक के बेटे को यूपी से भगाने में सामने आया बड़े बिल्डर का नाम, STF कर रही तलाश
कुछ दिनों पहले, इसी तरह का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें वह टाइट सूट में एकदम खूबसूरत लग रही हैं. वहीं हजारों लोगों के सामने मंच पर डांस कर रही रचना तिवारी को फैंस का खूब प्यार और दुलार मिल रहा है. दर्शक उनके डांस पर जमकर तालियां बजा रहे हैं और शोर मचा रहे हैं. रचना तिवारी के डांस के दीवानों की कमी नहीं है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.