Rakul Preet Singh- Jackky Bhagnani Wedding:
Rakul Preet Singh- Jackky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं. बीते दिनों दोनों को परिवार वालों के साथ शादी की तैयारियां के बीच स्पॉट किया गया. उनके घर को लाइट्स से सजा दिया गया है जिसके वीडियोज भी सामने आए हैं. हाल ही में अब रकुल और जैकी का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का वेडिंग कार्ड बहुत ही प्यारा है. कपल के वेडिंग कार्ड ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. रकुल और जैकी के वेडिंग कार्ड पर शादी की तारीख लिखी है जिसके मुताबिक 21 फरवरी को सात फेरे लेंगे. कार्ड पर शादी का मंडप प्रिंट है और ड्रीमी लोकेशन बनाया हुआ है. यह पिंक और व्हाइट कलर के फूलों से सजा है. कार्ड देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि वेन्यू कितना सुंदर होगा. गोवा में कपल के परिवारवाले और करीबी दोस्त ही मौजूद रहेंगे.
रकुल और जैकी की शादी के कार्ड के साथ हैशटैग दिया गया है, #AbDonoBhagnaNi. वेडिंग कार्ड के एक अन्य पेज पर समुद्र तट के किनारे सुंदर मंडप बना है जिस पर लिखा है, ‘फेरे, बुधवार, 21 फरवरी 2024.’
वेडिंग वेन्यू में किया बदलाव
पहले दोनों विदेश में शादी करने वाले थे लेकिन फिर उन्होंने देश में शादी करने का फैसला किया. पीएम मोदी ने सभी कपल्स से अपील की थी कि वो विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग की जगह भारत में ही शादी करें जिसके बाद रकुल और जैकी ने गोवा में शादी करने का फैसला लिया.
View this post on Instagram
वेडिंग फंक्शन के दौरान मोबाइल पर बैन
मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा कि रकुल और जैकी एक बेहद इंटीमेट वेडिंग फंक्शन होस्ट करेंगे जिसमें करीबी लोग ही मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्राइवेसी के लिए ये कपल अपने वेडिंग फंक्शन के दौरान मोबाइल के यूज पर भी बैन लगा सकता है.
शादी को इंटीमेट बनाए रखने का विचार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रकुल और जैकी का अपनी शादी को काफी इंटीमेट बनाए रखने का इरादा है लेकिन परिवार और दोस्तों के साथ मेमोरीज भी बनानी हैं. आपको बता दें कि रकुल और जैकी की शादी में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के लोगों के शामिल होने की भी चर्चा है. दरअसल रकुल ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है इसलिए दोनों इंडस्ट्री के करीबी दोस्त इस वेडिंग में हिस्सा ले सकते हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.