Bharat Express

अनंत अंबानी-राधिका की शादी में शामिल होने जामनगर पहुंचे शाहरुख खान समेत ये दिग्गज

Celebrity Reached Jamnagar: अनंत अंबानी-राधिका की शादी समारोह के लिए बॉलीवुड के साथ कई बड़ी हस्तियां भी जामनगर पहुंचने लगे हैं…

Celebrity Reached Jamnagar

Celebrity Reached Jamnagar

Celebrity Reached Jamnagar: इस समय हर तरफ अंबानी परिवार की ही चर्चा हो रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट जल्दी ही शादी के बंधन में जो बांधने वाले हैं. वहीं शादी से पहले शादी के प्री वेडिंग फंशन शुरू हो चुके हैं. गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1-3 मार्च तक चलेगी. ऐसे में इस समारोह के लिए बॉलीवुड के साथ कई बड़ी हस्तियां भी जामनगर पहुंचने लगे हैं. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं.

Celebrity Reached Jamnagar

अंबानी परिवार के भव्य समारोह में शामिल होने पहुंचे ये सितारे (Celebrity Reached Jamnagar)

शाहरुख खान, गौरी खान, सुहाना और आर्यन खान जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए पहुंच चुके हैं. वो उनके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स अटेंड करने के लिए जामनगर पहुंच रहे हैं. वहीं अंबानी परिवार के भव्य समारोह में मार्क ज़ुकेरबर्ग, केपी सिंह, चेयरमैन डीएलएफ, बॉब डुडले, पूर्व सीईओ बीपी और Murray औचिनक्लोस, सीईओ बीपी और पीएमएस प्रसाद, कार्यकारी निदेशक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, राशिद खान और स्काई, ब्रावो, साइना नेहवाल, जहीर खान जैसी हस्तियां शामिल होने के पहुंच रही हैं, जिनकी तस्वीरें भी सॉइल मीडिया पर लगातार विरला हो रही हैं

Anant Radhika wedding

 

Anant Radhika wedding

वहीं इसे पहले भी कई सितारे जामनगर पहुंच चुके हैं, जैसे- जे. ब्राउन, एडम ब्लैकस्टोन, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सलमान खान और अर्जुन कपूर कई बॉलीवुड और हॉलीवुड हस्तियां इस दिव्य और भव्य समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं.

Anant Radhika wedding

आपको बता दें कि उद्योगपति अनंत अंबानी अपनी होने वाली पत्‍नी राधिका मर्चेंट के साथ बुधवार को अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से पहले जामनगर में एक साथ नजर आए. दोनों ने इस दौरान ‘अन्न सेवा’ की. रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवाड गांव में रहने वाले लोगों को इस जोड़े ने पारंपरिक गुजराती रात्रिभोज परोसा था.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read