Bharat Express

ये है वो एक्ट्रेस जिसके पास न तो खाने के लिए पैसे थे न पढ़ाई के लिए, अब बन चुकी हैं इंडस्ट्री की बड़ी स्टार, जानें नाम

Indian Highest Paid OTT Actress: इस एक्ट्रेस के पास अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए पैसे नहीं थे और घर में खाने के लिए भी तंगी थी. जानें नाम

Indian Highest Paid OTT Actress

Indian Highest Paid OTT Actress: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के बल पर न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. सामंथा ने अपनी जिंदगी के कठिन दिनों को साझा करते हुए बताया कि एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए पैसे नहीं थे, और घर में खाने के लिए भी तंगी थी. बावजूद इसके, सामंथा ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर न केवल टॉप किया बल्कि आज ओटीटी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गई हैं.

दिन में सिर्फ एक बार मिलता था खाना (Indian Highest Paid OTT Actress)

सामंथा के अनुसार, उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें यह सिखाया कि अगर किसी का सपना सच्चा है तो उसे पूरा करने के लिए कुछ भी किया जा सकता है. यही मानसिकता और मेहनत उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाने में मददगार साबित हुई. अपने संघर्ष को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि जब वे नौकरी की तलाश में थीं, तब दो महीने तक उन्हें दिन में सिर्फ एक बार खाना मिलता था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

OTT पर भी खूब कमा रहीं नाम

सामंथा का करियर सिर्फ साउथ इंडस्ट्री तक सीमित नहीं रहा. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पकड़ बनाई है. हाल ही में वह वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में वरुण धवन के साथ नजर आईं, जो एक अंतरराष्ट्रीय सीरीज का भारतीय वर्शन है. सामंथा और वरुण की जोड़ी को दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है और दोनों की एक्टिंग में गजब का तालमेल देखने को मिला है. इस सीरीज के जरिए सामंथा ने अपने अभिनय की नई परिभाषा पेश की है.

यह भी पढ़ें : जब खुद की शादी में ही 3 घंटे लेट पहुंचे थे Shatrughan Sinha, टूटने लगा था पूनम के सब्र का बांध, एक्टर ने खुद सुनाया था किस्सा

‘सिटाडेल: हनी बनी’ के लिए सामंथा ने ली इतनी फीस (Indian Highest Paid OTT Actress)

किसी भी कलाकार की फीस उनके अभिनय और लोकप्रियता का प्रत्यक्ष रूप से पता चलता है. ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के लिए सामंथा ने लगभग 10 करोड़ रुपये की फीस ली है, जो उन्हें ओटीटी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस बना देती है. अगर यह जानकारी सही है, तो सामंथा रुथ प्रभु की फीस ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अब तक किसी भी एक्ट्रेस द्वारा ली गई सबसे ज्यादा फीस मानी जा रही है. इससे पहले भी सामंथा ने ‘द फैमिली मैन 2’ जैसी चर्चित वेब सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read