देश

Assam के कोयला खदान में पानी भरने से 3 मजदूरों की मौत, सेना के गोताखोर और हेलिकॉप्टर तैनात

भारत के उत्तर-पूर्वी असम राज्य के एक सुदूर जिले में कोयला खदान के अचानक पानी भर जाने से अंदर तीन मजदूरों के मारे जाने की आशंका है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बचाव दल रात भर खदान में फंसे कुल 9 लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. 300 फुट गहरी यह कोयला खदान दीमा हसाओ जिले के एक सुदूर औद्योगिक शहर उमरंगसो में स्थित है.

स्थानीय प्रशासन ने एक बयान में कहा कि बचाव दल ने तीन शव देखे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका है. सेना ने एक बयान में कहा कि असम के पहाड़ी दीमा हसाओ जिले में खदान में सोमवार (6 जनवरी) से फंसे 9 लोगों को बचाने के लिए सेना की टीमों ने गोताखोरों, हेलीकॉप्टरों और इंजीनियरों को तैनात किया है.

खनिकों तक पहुंचने की कोशिश

दीमा हसाओ के जिला पुलिस प्रमुख मयंक कुमार ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, ‘कल खदान में पानी भर गया था – इसका स्रोत अंदर था. वे (खनिक) शायद किसी जल चैनल से टकरा गए और पानी बाहर आ गया और खदान में पानी भर गया.’ कुमार ने कहा कि सेना, राष्ट्रीय और राज्य आपदा राहत बलों की बचाव टीमें फंसे हुए खनिकों तक पहुंचने के लिए काम कर रही हैं.

सेना द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में बचावकर्मी रस्सियों, क्रेन और अन्य उपकरणों के साथ एक बड़ी, खड़ी खदान के किनारे खड़े दिखाई दे रहे हैं. भारत के सुदूर पूर्वोत्तर भाग में कोयला खदान से संबंधित आपदाएं असामान्य नहीं हैं. सबसे बड़ी आपदाओं में से एक 2019 में पड़ोसी राज्य मेघालय में एक अवैध खदान में काम करते समय कम से कम 15 खनिक दब गए थे, जब पास की एक नदी के पानी से खदान भर गई थी.

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने खदान में फंसे मजदूरों की सूची अपने सोशल साइट एक्स पर शेयर की है, जो इस प्रकार है:

1. गंगा बहादुर श्रेठ (38 वर्ष), निवासी: रामपुर (दुम्मना-2 भिजपुर), जिला: उदयपुर, नेपाल
2. हुसैन अली (30 वर्ष), निवासी: बागरीबारी, जिला: दर्रांग, असम
3. जाकिर हुसैन (38 वर्ष), निवासी: सियालमारी खुटी, जिला: दर्रांग, असम
4. सरपा बर्मन (46 वर्ष), निवासी: खलिसनिमारी, जिला: कोकराझार, असम
5. मुस्तफा शेख (44 वर्ष), बागरीबारी, जिला: दर्रांग, असम
6. खुसी मोहन राय (57 वर्ष), निवासी: माजेरगांव, जिला: कोकराझार, असम
7. संजीत सरकार (35 वर्ष), निवास: रायचेंगा, जिला: जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल
8. लिजान मगर (26 वर्ष), निवासी: उमरांगसो, जिला: दिमा हसाओ, असम
9. शरत गोयारी (37 वर्ष), निवासी: थिलापारा, जिला: सोनितपुर, असम

मुख्यमंत्री ने एक पोस्ट में कहा, ‘पुलिस ने घटना की जांच के लिए खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21(1) के साथ बीएनएस की धारा 3(5)/105 के तहत एफआईआर दर्ज की है. प्रथमदृष्टया यह एक अवैध खदान प्रतीत होती है. मामले के संबंध में पुनीश नुनिसा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.’

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट ने मॉब लिंचिंग याचिका पर जल्द सुनवाई से किया इनकार, जानें क्यों किया ऐसा? पढ़ें पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने मॉब लिंचिंग को लेकर दायर याचिका पर जल्द सुनवाई करने से इनकार…

1 hour ago

Delhi: सीएम आवास दिखाने पहुंचे ‘AAP’ नेताओं को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने इस दौरान कहा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आरोप है कि…

1 hour ago

IOA के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए लंबित गेम्स अलॉटमेंट फीस पर जताई चिंता

38वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले हैं.…

1 hour ago

Pan Card को लेकर अगर आपके के पास भी आता है इस तरह का मैसेज? तो हो जाएं सावधान…PIB ने यूजर्स को किया अलर्ट

PAN Card Fraud: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी पोस्ट में दावा किया जा…

2 hours ago

ChatGpt के ओनर Sam Altman पर उनकी बहन ने लगाया यौन शोषण का आरोप, परिवार ने किया इनकार

सैम ऑल्टमैन पर उनकी बहन एनी ने बचपन में यौन शोषण का आरोप लगाया, जिसे…

2 hours ago

बिधूड़ी, मुलायम से लेकर दिग्विजय तक…जब महिलाओं पर दिए गए विवादित बयानों ने सियासी गलियारों में खड़ा किया बखेड़ा

चुनावी सरगर्मियों के बीच जुबानी बयानबाजी भी जारी है. नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा…

2 hours ago