Bharat Express

RSS के अवध प्रांत प्रचारक सहित 300 स्वयंसेवक व मातृ शक्ति ने देखी ‘The Kerala story’ फिल्म

Lucknow: स्वामी विवेकानन्द साप्ताहिक मिलन में द केरला स्टोरी फिल्म का आयोजन किया गया. इसमें करीब 300 लोगों ने हिस्सा लिया,

फिल्म देखने के लिए एकत्र हुए प्रचारक व स्वयंसेवक

Lucknow: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वामी विवेकानन्द साप्ताहिक मिलन एवं राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति द्वारा द केरला स्टोरी (The Kerala story) फिल्म का प्रोमो शो रिवर साइट मॉल के आईनॉक्स में शनिवार को हुआ. इस मौके पर आरएसएस के अवध प्रांत प्रचारक कौशल सहित सभी वरिष्ठ प्रचारक एवं स्वयंसेवकों ने द केरला स्टोरी का शो एक साथ देखा.

कार्यक्रम संयोजक ललित ने बताया कि साप्ताहित मिलन की इस पहल के पीछे उद्देश्य यह है कि जबरन धर्मांतरण, लव जिहाद जैसे मुद्दों से न केवल आम लोगों को बल्कि स्वयंसेवकों को भी परिचित होना चाहिए. यही स्वयंसेवक जब सामान्य जन में जाएंगे तो राष्ट्र विरोधी, धर्म विरोधी, संस्कृति विरोधी गतिविधियों के विषय में लोगों को जागरुक कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- अदा शर्मा की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, विरोध प्रदर्शन और बैन के बीच भी The Kerala Story ने पार किए 50 करोड़

शनिवार को आईनॉक्स में दोपहर में हुए शो में करीब 300 स्वयं सेवकों और मातृ शक्ति के साथ परिजनों ने द केरला स्टोरी फिल्म देखी. इसके लिए पूरा शो बुक किया गया था. फिल्म के समापन के बाद स्वयं सेवकों और मातृ शक्तियों ने लगाए गए वॉलपेपरों पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी, जिसमें हिंदू जनमानस के साथ हो रहे षडयंत्र के खिलाफ आवाज उठाने के संकल्प के साथ फिल्म के निर्माता-निर्देशकों सहित फिल्म से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद दिया गया.

वहीं, 5 मिनट के एक प्रबोधन में संकल्प लिया गया कि जितने भी सदस्य यहां उपस्थित होकर धर्म और संस्कृति के खिलाफ चल रहे प्रोपेगेंडा को उजागर करने वाली फिल्म को देखकर जा रहे हैं वह संकल्प लें कि प्रत्येक व्य़क्ति 1-1 गोष्ठी का आयोजन करेगा, जिसमें वह अन्य लोगों को अपने परिचितों व सम्पर्क के संबंधियों को यह बताएगा कि किस प्रकार देश विरोधी ताकतें सक्रिय होकर हमारे खिलाफ षडयंत्र कर रही हैं. बता दें कि शो शुरू होने से पहले यहां वंदे मारतम और भारत माता की जय के नारे लगाए गए.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read