₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में हर तरीके से पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं. लेकिन अभी तक हत्यारों तक नहीं पहुंचा जा सका है. इसी कड़ी में बरेली के एसपी सिटी नेतृत्व में बनी एसआईटी (SIT) ने एक नए एंगल से जांच शुरू की है. बरेली पुलिस ने 3 टोल से गुजरने वाली करीब 20 हजार गाड़ियों का डाटा निकाला है. इसमें प्रयागराज के नंबर यूपी 70 की 500 गाड़ियां रडार पर है. पुलिस इन गाड़ियों के कार मालिकों से पूछताछ करेगी और हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश करेगी.
बता दें कि पुलिस की जांच में उमेश पाल हत्याकांड में बरेली का कनेक्शन सामने आया है. जिसके बाद पुलिस की बीते 2 से 3 महीनों में प्रयागराज से बरेली आए लोगों पर नजर है. इसके लिए रेली आई गाड़ियों की पहचान की जा रही है.
बरेली पुलिस ने तीन टोल सीतापुर टोल, रामपुर रोड टोल और नैनीताल रोड टोल के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज को अपने कब्जे में लेकर खंगालना शुरू कर दिया है, खासतौर पर प्रयागराज की गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें- Land For Job Scam: तेजस्वी यादव की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज, CBI के समन को दी चुनौती
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि “बरेली से निकलने वाले तीन टोल पर यूपी-70 नंबर की तकरीबन 500 गाड़ियों को देखा गया है, इनके मालिकों से संपर्क किया जा रहा है और जांच की जा रहा है कि माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के भाई अशरफ (Ashraf) और इन कार मालिकों के बीच क्या संबंध था? अगर किसी तरह का कोई लिंक मिलता है तो उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.”
एसपी सिटी के मुताबिक, इन कार मालिकों से बारे में पता लगाया जाएगा कि किस-किस तारीख को ये लोग बरेली आए थे और किन जगहों पर रुके थे. इसके साथ ही इनकी लोकेशन में कंफर्म की जाएगी. एसपी सिटी ने आगे कहा कि जो संलिप्त जेल कर्मी, वांछित अभियुक्त और जेल के मुलाकाती हैं, उन सभी के खाते खंगाले जा रहे है, कोई सुराग मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी.
उमेश पाल हत्याकांड की जांच में अभी तक पता चला है कि गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया डॉन अतीक अहमद ने उमेश की मौत का फरमान जारी किया था. और इसकी प्लानिंग बरेली जेल में बंद अशरफ ने की. जिसे अंजाम तक उसके बेटे शूटर्स की टीम ने दिया.
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…