देश

‘MSP पर खरीदे जाएंगे सभी कृषि उत्पाद’, कृषि मंत्री शिवराज चौहान बोले- यह मोदी सरकार की गारंटी, इसे हम पूरा करेंगे

Modi Government On MSP: किसानों के MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को कानूनी गारंटी देने की मांग के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज संसद यह घोषणा की कि मोदी सरकार सभी कृषि उत्पादों को MSP पर खरीदेगी. उनका यह बयान तब आया है, जब हजारों किसान दिल्ली की ओर मार्च करते हुए इस मुद्दे पर सरकार से कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं.

शुक्रवार को राज्यसभा में कांग्रेस सांसद जयराम रमेश द्वारा MSP मुद्दे पर सवाल पूछे गए थे. जिस पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हमारी योजना है कि मोदी सरकार दीर्घकालिक दृष्टिकोण पर काम करेगी, हम उत्पादन बढ़ाएंगे, उत्पादन की लागत कम करेंगे और उपज का उचित मूल्य देंगे. अगर किसान को किसी फसल में नुकसान होगा, तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उसे मुआवजा मिलेगा.”

‘अभी 23 फसलों को MSP पर खरीदा जा रहा’

कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार 23 आवश्यक फसलों के MSP को तय करती है, ताकि किसानों को कोई आर्थिक नुकसान न हो. हालांकि, सरकार केवल गेहूं और चावल की ही पर्याप्त मात्रा में MSP पर खरीद करती है, जबकि किसान सभी फसलों के लिए MSP की कानूनी गारंटी चाहते हैं.

किसान आंदोलन और सरकार की प्रतिक्रिया

किसान संगठनों ने MSP की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है. यह आंदोलन 2021 के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद एक बार फिर सक्रिय हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप सरकार ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लिया था.

आज कृषि मंत्री ने राज्यसभा में यह भरोसा दिलाया कि सरकार सभी कृषि उत्पादों को MSP पर खरीदेगी. उन्होंने यह भी कहा, “यह मोदी सरकार की गारंटी है, और हम इसे पूरा करेंगे.”

कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर बोला हमला

कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब उसने कभी MSP पर किसानों का उत्पाद नहीं खरीदा और किसान “खून के आंसू” बहाते रहे. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस ने MS स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने से भी इनकार किया था, जो किसानों को उत्पादन की लागत से 50% अधिक मूल्य देने की बात करती थीं.

यह भी पढ़िए: भारतीय खाद्य मंत्रालय ने लॉन्च किया ‘अन्न चक्र’, PDS सप्लाई चेन मजबूत होगी, ₹250 करोड़ भी बचेंगे

  • भारत एक्‍सप्रेस
Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

झारखंड में भाजपा ने 5,628 केंद्रों पर एक साथ शुरू किया सदस्यता अभियान

भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में रविवार से 'संगठन महापर्व' के तहत सदस्यता अभियान शुरू…

44 mins ago

महाकुंभ 2025: प्रयागराज का श्रृंगवेरपुर: श्रीराम और निषादराज का मिलन स्थल

प्रयागराज का श्रृंगवेरपुर धाम, जहां श्रीराम ने अपने वनवास यात्रा के दौरान निषादराज से मुलाकात…

1 hour ago

Year Ender 2024: भारत के लिए खेलों में खास रहा वर्ष 2024, दर्ज की ये बड़ी उपलब्धियां

विश्व कप भारतीय क्रिकेट के लिए एक अहम पड़ाव भी साबित हुआ. रोहित शर्मा, विराट…

2 hours ago

संभल: ऐतिहासिक विरासत को मिट्टी डालकर किया गया था बंद, अब खुदाई में मिली 250 फीट गहरी रानी की बावड़ी

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में इतिहास से जुड़े नए खुलासे लगातार सामने आ रहे…

3 hours ago

The Order of Mubarak Al Kabeer: PM मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिला, यह 20वां इंटरनेशनल अवार्ड

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान है, प्रधानमंत्री मोदी को यह…

4 hours ago

यूपी सीएम ऑफिस का ‘X’ हैंडल Social Media पर छाया, छह मिलियन हुई फॉलोअर्स की संख्या

यूपी की 25 करोड़ जनता के साथ ही देश में भी योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता…

5 hours ago