Bharat Express

दिल्ली की हवा फिर बनी दमघोंटू, AQI 480 के पार, आज सुबह सात बजे विजिबिलिटी रही 50 मीटर

दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति एक बार फिर चिंताजनक हो गई है, जिसमें 18 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक के आंकड़ों में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 442 रिकॉर्ड किया गया है.

Air Pollution in Delhi

प्रतीकात्मक तस्वीर

Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण (Pollution) की स्थिति एक बार फिर चिंताजनक हो गई है, जिसमें 18 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक के आंकड़ों में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 442 रिकॉर्ड किया गया है. यह पिछले दिन के मुकाबले काफी अधिक है, और आनंद विहार, बुराड़ी और लाजपत नगर जैसे इलाकों में AQI 480 के पार पहुंच गया है. दिल्ली के 37 निगरानी केंद्रों में से 32 का AQI 400 से ऊपर दर्ज हुआ है.

लागू हुईं ये पाबंदियां

इस खतरनाक प्रदूषण के कारण, दिल्ली में GRAP-4 लागू किया गया है, जिसके तहत कई पाबंदियां लागू की गई हैं-

हाइब्रिड मोड में पढ़ाई – दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में कक्षा VI से IX और XI तक की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड में चल रही है, जिसमें छात्र फिजिकल और ऑनलाइन दोनों तरीकों से पढ़ाई कर सकते हैं.

निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध- सभी निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है.

गैर-आवश्यक ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध- गैर-आवश्यक डीजल ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश करने से प्रतिबंधित किया गया है.

सार्वजनिक कार्यालयों में 50% कर्मचारियों की अनुमति- सार्वजनिक, नगरपालिका और निजी कार्यालयों को केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालयों में काम करने की अनुमति देने का निर्णय लेना चाहिए, शेष कर्मचारी घर से काम करेंगे.

इन पाबंदियों का उद्देश्य दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण (Pollution) के खतरनाक स्तर को नियंत्रित करना है, जो वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है, जैसे सांस की बीमारियां और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं.

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को मापने का तरीका इस प्रकार होता है:

0 से 50 तक का AQI ‘अच्छा’ होता है.
51 से 100 तक का AQI ‘संतोषजनक’ होता है.
101 से 200 के बीच AQI ‘मध्यम’ होता है.
201 से 300 तक का AQI ‘खराब’ होता है.
301 से 400 तक का AQI ‘बहुत खराब’ होता है.
401 से 500 तक का AQI ‘गंभीर’ होता है.

यह भी पढ़ें-  Year Ender 2024: ‘हिंदुत्व’ से लेकर ‘जहरीले सांप..’ तक, इस साल के वो विवादित बयान जिन्होंने बटोरी सुर्खियां

इस खतरनाक प्रदूषण के बीच, आज सुबह दिल्ली में विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर गई. सुबह 5:30 बजे तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, और IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 300 मीटर थी. हालांकि, सफदरजंग में विजिबिलिटी केवल 50 मीटर रह गई. हवा की गति बेहद धीमी होने के कारण प्रदूषण की स्थिति में तेज़ी से वृद्धि हुई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read