Bharat Express

Akhilesh Yadav ने BJP पर बोला हमला, कहा- बीजेपी कर रही लोकतंत्र की हत्या

लखनऊ- उतर-प्रदेश के पूर्व मुुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बीजेपी  ( BJP) पर जमकर हमला बोल रहे हैं. अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी कार्यलय में बीजेपी की नीतियों पर एक के बाद एक कई सवाल दागे.   बीजेपी देश मेें लोकतंत्र की हत्या कर रही है. जिसे बचाने के लिए हम समाजवादी लोग सरकार की कुनीतियों और अन्याय के खिलाफ संघर्ष तेज करेंगे.

बीजेपी कर रही लोकतंत्र की हत्या

शुक्रवार को पार्टी कार्यलय में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बीजेपी को 2024 लोकसभा चुनाव में सत्ता से हटाने के लिए घंटों मंथन किया. इस दौरान उन्होने कहा कि, बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है. हमें उसे सत्ता से हटाने के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार रहना है.अखिलेश ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की भूमिका पर बात करते हुए कहा कि.. यूपी में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें है जहां बीजेपी को सत्ता से हटाने में अहम भूमिका होगी. इस दौरान उन्होने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें बीजेपी को प्रदेश और केंद्र दोनों जगहों से सत्ता से हटाना है. इसके लिए  हमें बूथ स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत बनाना और जनता के बीच अपनी नीतियां-कार्यक्रम पहुंचाना होगा.

अखिलेश को बधाई देने के लिए उमड़ी भीड़

समाजवादी पार्टी के लगातार तीसरी बार अखिलेश यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पार्टी कार्यलय में उन्हे बधाई देने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी.  इनमें प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अलावा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी, मध्य प्रदेश के रामायण सिंह पटेल, पश्चिम बंगाल के मानस भट्टाचार्य, उत्तराखंड के एसपी पोखरियाल, कर्नाटक के एन. मनजप्पा, केरल के डा. साजी पोथेन थामस एवं झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष केश्वर यादव उर्फ रंजन यादव प्रमुख थे. बता दें दो दिन पहले ही सपा के 15वें राष्ट्रीय सम्मेलन में अखिलेश यादव ने  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में हैट्रिक लगाई है.

-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read