Bharat Express

Delhi Crime: अमेजन के सीनियर मैनेजर की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में मंगलवार की देर रात अमेजन के सीनियर मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पांच बदमाश स्कूटी और बाइक पर सवार होकर आए थे.

अमेजन के मैनेजर की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में मंगलवार की देर रात अमेजन के सीनियर मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पांच बदमाश स्कूटी और बाइक पर सवार होकर आए थे. गोली लगने के बाद मैनेजर हरप्रीत को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई.

बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, हरप्रीत अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रहे थे. तभी बाइक और स्कूटी सवार पांच युवकों ने उन्हें घेर लिया और अचानक से फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें सिर में गोली लगने के बाद हरप्रीत वहीं पर गिर गया. हरप्रीत के दोस्त गोविंद के दाहिने कान में गोली लगी. गोली मारने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए.

अस्पताल में हरप्रीत ने तोड़ा दम

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को आनन-फानन जग अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने हरप्रीत को मृत घोषित कर दिया. वहीं गोविंद का इलाज किया जा रहा है. मृतक हरप्रीत अमेजन में सीनियर मैनेजर के पद पर नौकरी करता था.

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi: “प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं वो झूठ है, चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है”, चीनी MAP को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

आरोपियों की तलाश में जुटा पुलिस

पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मृतक हरप्रीत गिल के परिजनों का कहना है कि हरप्रीत की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read