भाजपा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी (फोटो सोशल मीडिया)
Atiq-Ahsraf Shot Dead: यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद प्रदेश में दावों को लेकर घमासान मचा हुआ है. विपक्ष पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर आरोप लगा रहा है. योगी सरकार और भाजपा को लगातार घेर रहा है. तो दूसरी ओर भाजपा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने अतीक अहमद पर खुद की ही हत्या कराने का दावा कर के सबको चौंका दिया है.
भाजपा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने दावा किया है कि, “हो सकता है, अतीक अहमद ने खुद ही अपने आप को मरवा दिया होगा.” क्योंकि जब वो पुलिस जीप से उतर रहा था कुछ इशारा किया था. इसी से उन्होंने अंदाजा लगाया है कि अतीत ने खुद को मरवाया होगा.” उन्होंने ये भी कहा है कि “अतीक का पाकिस्तान और आईएसआई से कनेक्शन था. इसके बाहर आने का कहीं डर उसे हो.” आगे अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि “उसके पाप का घड़ा भर गया था. सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि “अतीक ने कितनों को मरवाया होगा. इसमें चौंकने वाली कोई बात नहीं है. उसने कितने बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था. जरा इसके बारे में भी सोचिए.”
मौत के बारे में कही जांच की बात
बीजेपी एमएलसी ने कहा माफिया अतीक की हत्या को जांच का विषय बताया है. उन्होंने ये भी कहा कि “लेकिन, जो जैसा है, उसको वैसा ही भुगतना पड़ेगा. कानून ने ही अतीक को 4 दशक से अधिक समय तक बचाए रखा. उन्होंने सवाल किया कि अगर कानून नहीं होता तो अतीक इतने दिनों तक बचा नहीं रहता. उन्होंने कहा कि अतीक अहमद ने सपा काल के दौरान तमाम घटनाओं को अंजाम दिया था. उस समय से अब तक उसके खिलाफ मामले चल रहे थे. इतने वर्षों में उस पर क्या कार्रवाई हुई? इतने लंबे समय से वह कानून के कारण ही बचा रहा. अभी भी कानून के दायरे में ही उस पर कार्रवाई चल रही थी.”
नहीं बचेंगे अपराधी
सुरेंद्र चौधरी ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, योगी आदित्यनाथ की सरकार में हर धर्म को सम्मान मिल रहा है, लेकिन, किसी अपराधी को बख्शा नहीं जाता है. वह चाहे विकास दुबे हो या कोई अन्य. गलत करने वालों को सजा मिलनी तय है. अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर उठाए जाने वाले सवालों पर उन्होंने कहा कि सरकार किसी को मरवाती नहीं है. सरकार ने उसे मार दिया, ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि उसे क्यों मारा गया? जांच होने दीजिए, चीजें सामने आ जाएंगी. शायद, मारने वाला यह न कह दे कि अतीक अहमद ने ही उसे मारने का आदेश दिया हो.
ये भी पढ़ें- UP News: देह व्यापार का न खुले राज, इसलिए पुलिस को बता दी लूट और अपहरण की फर्जी घटना, जानें कैसे खुला मामला
एमएलसी ने अपनी इसी बात को जारी रखते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में वह ऐसा सोच रहा हो, इस पर आश्चर्य नहीं किया जाना चाहिए. गाड़ी से उतरने के बाद अतीक के इशारे को आप देख लीजिए. आपको अंदाजा हो जाएगा. उसे लग रहा हो कि उसके पास तमाम जानकारियां थीं. पाकिस्तान से जुड़ी हुई, आईएसआई से संबंधित. वह इन जानकारियों को कैसे सामने लाता. उसे लगा हो कि हमारा बेटा चला गया. हम जीकर क्या करेंगे? तमाम प्रकार की बातें हो सकती हैं. जांच होने दीजिए. सब सामने आ जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस