
AAP की करारी हार के बाद आतिशी ने LG वीके सक्सेना सौंपा इस्तीफा
CM Atishi Resign: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे शनिवार, 8 फरवरी को घोषित किए गए. बहुमत के लिए 36 सीटों की जरुरी थी. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 70 में से 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी कर की. वहीं, चुनाव परिणाम आने के अगले दिन आम आदमी पार्टी (AAP) की हार के बाद मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
आपको बता दें वह सुबह 11 बजे उपराज्यपाल सचिवालय पहुंचीं और उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) को अपना इस्तीफा सौंपा है. आम आदमी पार्टी के सभी दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं और आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज की है.
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद AAP नेता आतिशी राज निवास से रवाना हुईं।
कल #DelhiAssemblyElection2025 में 70 में से 48 सीटें जीतकर भाजपा विजयी हुई। pic.twitter.com/E8M88Znrw8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2025
कौन बन सकता है दिल्ली CM
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद, बीजेपी का टॉप नेतृत्व मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए जल्द ही विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें नेता का चयन किया जाएगा. मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे प्रवेश वर्मा हैं, जिन्होंने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया है.
यदि बीजेपी किसी सिख नेता को आगे बढ़ाने का फैसला करती है, तो मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम प्रमुख दावेदारों में शामिल हो सकता है. इसके अलावा, वीरेन्द्र सचदेवा भी इस दौड़ में मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री की चर्चा तेज
पूर्वांचली मतदाताओं को साधने के लिए कपिल मिश्रा को दिल्ली की नई कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. वहीं, सरकार में महिला मंत्री के रूप में रेखा गुप्ता के नाम पर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा, जनकपुरी से विधायक और भाजपा पदाधिकारी आशीष सूद भी मंत्री पद के संभावित दावेदारों में शामिल हैं. मुख्यमंत्री और मंत्रियों के नाम तय करने को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल ने हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना, कहा- सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.