देश

Ayodhya Ram Mandir: 1992 में इन्होंने बनाया था रामलला का “वो चबूतरा”, मन में रह गई एक टीस, अब बोले- “काश…”

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन कर तैयार होने वाला है और 22 जनवरी को रामलला भी अपने जन्मस्थान पर यानी गर्भ गृह में विराजमान हो जाएंगे. इसको लेकर तैयारी जोरों पर है, लेकिन इन सबके बीच लोगों के मन में ये सवाल जरूर खड़ा हो रहा है कि आखिर जहां पर रामलला आज विराजमान हैं, वहां उनका चबूतरा किसने बनवाया होगा और क्या स्थितियां रही होंगी उस वक्त. तो इन सवालों का जवाब उन कारसेवकों ने दिया है जो उस वक्त रामलला के जन्म स्थान पर मौजूद थे और राम मंदिर आंदोलन में शामिल थे.

सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के मुताबिक, भगवान राम जिस चबूतरे पर विराजमान थे, उस चबूतरे को ग्वालियर के कार सेवकों द्वारा अपने हाथों से बनाया गया था. मीडिया से बात करते हुए उन कारसेवकों ने उस समय की बातें ताजा की है, जब लोगों के मन में केवल राम की लगन लगी थी. मीडिया से बात करते हुए रामलला का चबूतरा बनाने वाले कारीगर केशव बताते हैं कि, हम लोग उस समय बस मन में राम की धुन लिए, 1992 में यहां से अयोध्या के लिए निकल गए थे. वह कहते हैं कि उस समय देश में बहुत ही अलग माहौल था. लगता था कि अब शायद ही बच पाएंगे, क्योंकि रोजाना नई-नई खबरें सुनने को मिल रही थी. वह बोले कि हम जहां रहते थे, वो छोटी सी जगह थी. खाने पीने का कोई ठिकाना नहीं था. कुछ था तो वो है राम के प्रति लगन.

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को उपवास पर रहेंगे पीएम मोदी, इस तरह होगी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा, जानें पूरी विधि

बिना औजार के बना था चबूतरा

केशव के सहयोगी विनोद उस समय की यादें ताजा करते हुए बताते हैं कि, हम लोगों को विवादित ढांचे के पास चबूतरा बनाना था तो हम लोग अपने अंगोछे में रेत लेकर आते थे, जिससे राजेंद्र कुशवाहा तत्काल मसाला तैयार करते थे. केशव भाई साहब ने अपने हाथों से बिना किसी औजार के रामलला का चबूतरा बनाया था, जहां आज भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. इस दौरान सभी कारसेवक बीती बातों को याद कर भावुक दिखे और उनके मन में राम मंदिर को लेकर खुशी भी दिखाई दी. तो वहीं आंखों में आ गए आंसुओं को पोछते हुए विनोद कहते हैं कि, काश हम भी उस समय अगर किसी मलबे के नीचे दब गए होते तो आज हमें भी मंदिर के किसी कोने में जगह मिल जाती.

22 जनवरी को पूरा होगा करोड़ों देशवासियों का सपना

बता दें कि भारत में करोडों रामभक्तों का सपना 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है, जब रामलला अपने जन्म स्थान पर विराजमान होंगे. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भव्य मंदिर में होने जा रही है. इसको लेकर ग्वालियर के कार सेवकों सहित पूरे देश में उत्साह का माहौल है. 1992 में हुई घटनाओं की याद को ताजा करते हुए कार सेवक कहते हैं कि, उस समय हमें सिर्फ सीटी का इंतजार होता था. सीटी की आवाज से हम सब एक हो जाते थे. उन्होंने कहा कि जब भी हम अयोध्या पहुंचेंगे. उस चबूतरे को देखकर ना जाने कितनी ही यादें ताजा हो जाएंगी.

जानें क्या थी 1992 की घटना

बता दें कि 6 दिसंबर 1992 को बड़ी संख्या में कार सेवक अयोध्या पहुंचे थे अचानक विवादित ढांचे (बाबरी मस्जिद) की तरफ दौड़ते आए थे और कटीले तारों में झाड़ियां की परवाह किए बिना गुंबद की तरफ बढ़ते चले गए थे और तमाम कार सेवक गुम्बद पर चढ़ गए थे. कारसेवकों में उत्साह इतना प्रबल था कि, कोई भी उनको रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. अचानक किसी दिशा से रस्सी आई. इसके सहारे चढ़कर गुंबद के शिखर पर पहुंच गए और गुंबद को ढहाना शुरू कर दिया. इस आंदोलन में भिंड के कुछ कार सेवक भी नीचे दब गए थे, जिनकी मौत हो गई थी. ढांचा गिराने के बाद कारसेवकों ने तेजी से मिट्टी की सफाई कर रेत और सीमेंट से बिना औजारों के रामलला का चबूतरा बना दिया था और वहां रामलला की मूर्ति भी स्थापित कर दी थी. इस दौरान पूरी प्रदेश राम की जयघोष से गूंज रहा था. जो कारसेवक इस आंदोलन में जीवित बच गए थे, वे जब घर लौटे तो सभी जाति धर्म के लोगों ने उनका सम्मान भी किया था.

  • भारत एक्सप्रेस
Archana Sharma

Recent Posts

Amul Milk: चुनाव खत्म होते ही महंगा हुआ अमूल दूध, बढ़े इतने रुपए, आज से देश भर के सभी बाजारों में लागू होगा नया रेट

गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने कहा कि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल…

7 mins ago

‘पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है’— दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी फतह करने वाली पहली कश्मीरी लड़की नाहिदा

नाहिदा के जज्बे से लड़के-लड़कियां सबक ले सकते हैं. वो पर्वतारोहण करने के साथ-साथ अपनी…

10 hours ago

तालिबान ने कहा- चीन की बस पर जो हमला हुआ..उसमें हमारा हाथ नहीं था, हम जांच में पाकिस्तान की कोई मदद नहीं करेंगे

अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि चीन के नागरिकों को निशाना बनाना…

10 hours ago

Sikkim Assembly Election 2024: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया की विधानसभा चुनाव में हार, 10 साल में छठी बार मिली शिकस्त

रविवार को हुए मतगणना में बरफंग सीट पर सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिकशाल दोरजी…

11 hours ago

3 जून को होगी Zee समूह की ‘मीडिया मीट प्रेस कॉन्फ्रेंस’, डॉ. Subhash Chandra भी होंगे शामिल

Zee न्यूज नेटवर्क की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रेस की स्वतंत्रता, न्यूज सेक्टर और प्राइवेट…

11 hours ago