Bharat Express

Bharat Dialogues Women Leadership Award 2025: जब दिल्ली में एक मंच पर जुटीं देश की सबसे प्रभावशाली महिलाएं, सम्मानित हुआ नेतृत्व और नारी शक्ति का जज्बा

दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आज ‘भारत डायलॉग्स वूमेन लीडरशिप अवार्ड 2025’ का आयोजन किया गया, जहां विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को समर्पित था और उन महिलाओं को मंच दिया गया जिन्होंने समाज में बदलाव की मिसाल पेश की है.

Bharat Dialogues Women Leadership Awards 2025

Celebrating Women Leadership: राजधानी दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आज ‘भारत डायलॉग’ की ओर से Bharat Dialogues Women Leadership Award 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन उन प्रेरणादायक महिलाओं को सम्मानित करने के लिए था, जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देकर महिला सशक्तिकरण को नई दिशा दी है.

कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस के CMD और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय (CMD Upendrra Rai) बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शामिल हुए. उनके संबोधन में नारी शक्ति के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें देश की प्रगति की धुरी बताया गया.

इस खास मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार रही…

  • स्वर्गीय राधिका राय लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड ऑफ़ द ईयर – रंजना कुमारी
  • वूमेन लीडर ऑफ़ द ईयर (पॉलिटिक्स) – चारू प्रज्ञा
  • वूमेन लीडर ऑफ़ द ईयर (मीडिया) – महक
  • वीमेन ऑफ़ द ईयर (गवर्नमेंट) – उमूल खैर
  • वूमेन लीडर ऑफ़ द ईयर (मार्केटिंग) – अनिका बोहरा
  • वूमेन लीडर ऑफ़ द ईयर (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) – ज्योत्सना दास नंदा
  • वूमेन लीडर इन हायर एजुकेशन – डॉ. पूजा चौहान
  • वूमेन लीडर इन एकेडमिक्स – डॉ. रचना
  • वूमेन लीडर ऑफ़ द ईयर (एंटरप्रेन्योरशिप) – स्मिता काबरा

वूमेन लीडर इन एकेडमिक्स” से सम्मानित हुईं डॉ. रचना

वूमेन लीडर इन एकेडमिक्स” की श्रेणी में डॉ. रचना को सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें शिक्षा और शोध के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया. यह अवॉर्ड न केवल उनके व्यक्तिगत उपलब्धियों का प्रतीक है, बल्कि यह अकादमिक क्षेत्र में महिलाओं की सशक्त भागीदारी और नेतृत्व को भी रेखांकित करता है. देशभर की प्रेरणादायक महिलाओं के बीच यह सम्मान प्राप्त करना डॉ. रचना के समर्पण और उत्कृष्टता का प्रमाण है.

Dr. Rachna
वूमेन लीडर इन एकेडमिक्स अवॉर्ड से सम्मानित हुईं डॉ. रचना

डॉ. रचना जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (JIIT), नोएडा में बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रोफेसर हैं और वे जून 2009 से इस संस्थान से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने IIT Roorkee से बायोटेक्नोलॉजी में पोस्टग्रेजुएशन (1998) और IIT Bombay से पीएचडी (2006) की. उन्होंने GATE (भारत में 4वीं रैंक) और NET-LS जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाएं टॉप रैंक से उत्तीर्ण की हैं. अपने शोध कार्य के तहत उन्होंने ARDS (एडल्ट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम) के लिए एक नई थेरेपी डिजाइन की, जो मेडिकल क्षेत्र में उपयोगी सिद्ध हो सकती है. उनके नाम दो भारतीय पेटेंट, दो पाठ्यपुस्तकें और कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध लेख हैं, जो शिक्षा और अनुसंधान में उनकी गहराई और प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.

इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब महिलाएं नेतृत्व में आती हैं, तो समाज और देश को एक नई दिशा मिलती है. यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम के रूप में देखा जा रहा है.

वूमेन लीडर ऑफ़ द ईयर (एंटरप्रेन्योरशिप) से सम्मानित हुईं स्मिता काबरा

स्मिता काबरा एक बहुमुखी प्रतिभा की धनी कलाकार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में गीतकार के रूप में अपनी खास पहचान बनाई है. हाल ही में रिलीज़ हुए फ़िल्म वन डे” के सोलफुल गाने ख़ुदा का नूर” से उन्होंने दिलों को छू लिया, वहीं गणपति बप्पा मोरया अ कैपेला मिक्स” जैसी अनूठी प्रस्तुति से यूट्यूब पर खूब सराहना बटोरी. अपने रचनात्मक योगदान और उद्यमशीलता के लिए उन्हें वूमेन लीडर ऑफ़ द ईयर – एंटरप्रेन्योरशिप” जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है. स्मिता काबरा वास्तव में प्रेरणा की मिसाल हैं, जो अपने शब्दों से भावनाओं को जीवंत कर देती हैं.

Smita Kabra
मेन लीडर ऑफ़ द ईयर (एंटरप्रेन्योरशिप) से सम्मानित हुईं स्मिता काबरा

इसे भी पढ़ें- “50 सालों में पृथ्वी पर स्त्रियों का शासन होगा”, Bharat Dialogues Women Leadership Award 2025 को सीएमडी उपेन्द्र राय ने किया संबोधित


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read