देश

लिट चौक फेस्टिवल में भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय बोले- मुख्यधारा की मीडिया से बेहतर काम कर रहा सोशल मीडिया

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय ने कहा कि आज के दौर में मुख्यधारा की मीडिया से सोशल मीडिया ज्यादा बेहतर काम कर रहा है. वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय शनिवार को इंदौर में लिट चौक फेस्टिवल के दूसरे दिन ‘मीडिया: फिसलता आज और निकलता कल’ विषय पर केंद्रित टॉक शो को संबोधित कर रहे थे. उपेंद्र राय ने कहा कि वर्तमान दौर में आम और खास दोनों वर्गों की आवाज बनकर सोशल मीडिया उभरा है. समाज में बड़ी बेचैनी है, हर आदमी कुछ कहना चाहता है. यह सोशल मीडिया की ही ताकत है कि वह आम आदमी को रातों-रात स्टार बना देती है और बड़े देशों में क्रांति भी करवा देती है. एक खबर पर गरीबों को न्याय मिल जाता है लेकिन इसके उलट एक वर्ग ऐसा भी है जो किसी ताकत का दुरुपयोग कर सही बातों को झूठा साबित करने में लगा हुआ है. इजराइली कंपनियों के पास इतना डाटा है कि वह किसी को भी जीरो से हीरो बना देते हैं.

‘आज नेगेटिव और चौंकाने वाली खबरों के प्रति रुझान बढ़ गया’

उपेंद्र राय ने कहा कि एक समय में स्पाइडर-मैन की अलौकिक शक्तियों से पूरा अमेरिका प्रभावित होने लगा. स्पाइडर-मैन ने अपनी शक्तियों का सदुपयोग समाज हित में किया, लेकिन एक एडिटर ने अपने रिपोर्टर और फोटोग्राफर के माध्यम से अमेरिकी समाज को यह भरोसा दिलाया कि स्पाइडर-मैन समाज के लिए खतरा है. उस संपादक ने सच जानते हुए भी नकारात्मक खबरें परोसी. वैसा ही कुछ कार्य हमारे भारतीय समाज में भी हो रहा है. कुछ लोग मक्कारी, फरेब और झूठ का सहारा लेकर हमारे कार्यक्षेत्र में काम कर रहे हैं. आज नेगेटिव और चौंकाने वाली खबरों के प्रति रुझान बढ़ गया है. खून बहाने वाली खबरें आकर्षण का केंद्र बन रही हैं. नकारात्मकता के पीछे पाठक और दर्शक खिंचे चले जा रहे हैं.

उपेंद्र राय ने कहा कि आज के दौर में कई संपादक यह फक्र से कहने लगे हैं कि अखबार में विज्ञापन के बाद जो जगह बच जाती है, वही जगह खबर के लिए शेष है. समाचार पत्र या मीडिया समाज का दर्पण है लेकिन आज हम अपने पेशे के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं.

वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय ने आगे कहा कि कई मनोविज्ञान शास्त्री यह साबित कर चुके हैं कि आज के दौर में समाचार देखने और पढ़ने से बहुत तनाव हो रहा है. एक दौर में महावीर और बुद्ध के साथ भी हुआ था तो उन्होंने केवल ज्ञान प्राप्त करने के लिए घर परिवार और समाज का त्याग कर दिया था. उन्होंने मान लिया था कि यह समाज हमारे रहने लायक नहीं है. कुंठा और अंधकार से भरे हुए समाज से दूर रहकर उन्होंने केवल ज्ञान प्राप्त किया. जब भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ तो वह मौन में चले गए, तब देवताओं ने उनसे मौन तोड़ने का आग्रह किया. इस पर बुद्ध ने कहा कि मैं किसके लिए बोलूं जो मेरे सामने हैं. उनको मेरे बोलने-नहीं बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और जिन्हें फर्क पड़ेगा उन्हें मेरे प्रवचन की आवश्यकता नहीं. देवताओं ने आग्रह किया कि जो बीच की अवस्था के लोग हैं उनके लिए आप बोलिए. उन्हें एक धक्के की जरूरत है. आज पत्रकारिता की स्थिति भी ऐसे ही कुछ है. आज बेहतर नहीं है तो आने वाला कल बेहतर नहीं होगा. यह सोचकर नहीं जिया जा सकता.

गांधी हॉल में आयोजित इस टॉक शो की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रकाश हिंदुस्तानी ने की. सत्र का संचालन स्टेट प्रेस क्लब, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने किया. अतिथियों का स्वागत हेमंत शर्मा, धरा पांडे, निखिल दवे, और विवेक दम्मानी ने किया. अंत में रविंद्र व्यास ने आभार माना. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन और मीडियाकर्मी मौजूद थे.

कमल तिवारी

Recent Posts

BGT Suspense: रोहित शर्मा के बाद अब गिल के पर्थ टेस्ट में खेलने पर संशय, देवदत्त पडिक्कल को मिलेगा मौका!

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा. इसमें रोहित शर्मा…

7 hours ago

Acharya Pramod Krishnam का विपक्षी दलों पर करारा वार, बोले— ‘कुछ जयचंद देश को फिर से बांटने में जुटे..’

आर्य महाकुंभ में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी नेताओं को निशाने पर लेते…

7 hours ago

ईमानदारी और इंसानियत की मिसाल थे Gentleman Advocate के नाम से मशहूर रोहिंटन थानेवाला

रोहिंटन तहेमटन थानेवाला, जिनका जन्म 16 सितंबर 1958 को इंदौर के एक प्रतिष्ठित पारसी परिवार…

7 hours ago

Border Gavaskar Trophy: पर्थ टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, बुमराह संभालेंगे टीम की बागडोर

टीम इंडिया इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे पांच…

8 hours ago

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर मनोज तिवारी का कटाक्ष, कहा- खत्म होने के कगार पर आ गई आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी के सहयोगी दल के नेता राहुल गांधी बोलते हैं फिनिश, खत्म, टाटा,…

9 hours ago

Megalodon Shark: समुद्र की गहराई में राज करने वाला जीव…जो खा जाता था 1 टन खाना! 30000 साल पहले पृथ्वी से आखिर कैसे गायब हुआ?

क्या आपने दुनिया के सबसे खतरनाक और विशालकाय जीवों की कहानियां सुनी हैं? समुद्र की…

9 hours ago