
भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल पर M3M का पर्दाफाश पार्ट-2

M3M Builder Exposed: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के अभियान में रियल एस्टेट ग्रुप M3M की जालसाजी और धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया गया है. भारत एक्सप्रेस पर M3M की खबरें आने के बाद हजारों खरीदारों ने वीडियो मैसेज के जरिए अपना दर्द बयां किया. अधिकाश खरीदार M3M की करतूतों से बहुत डरे हुए हैं और आशंका जता रहे हैं कि अगर वो कैमरे पर आए तो उनकी हत्या तक हो सकती है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी और धोखाधड़ी से जुड़े मामलों में जेल जाने के बाद M3M ग्रुप के मालिक भी सकपकाए हुए हैं. सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई के बाद M3M ग्रुप के कंट्रोलर और प्रमोटरों बसंत बंसल, रूप कुमार बंसल, पंकज बंसल की साख लौटती नजर नहीं आ रही है. कंपनी से जुड़े लोगों की मानें तो बाजार ही नहीं, बल्कि खुद से जुड़े लोगों के बीच भी पुरानी शान दिखाने की बेचैनी पार्टी-गॉसिप का हिस्सा बन रही है.
M3M ग्रुप ने न केवल लाखों बायर्स को लूटा, बल्कि उनके हजारों करोड़ रुपए भी डकार लिए. M3M ग्रुप के खिलाफ ऐसे कई संगीन आरोप हैं, जो आपको भी हैरान कर देंगे. भारत एक्सप्रेस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने इस मामले में छानबीन की, जिसकी डिटेल रिपोर्ट आप वीडियो में देख सकते हैं.
M3M की जालसाजी और धोखाधड़ी का पर्दाफाश होने के बाद भारत एक्सप्रेस की खबरों का लोगों पर जबरदस्त असर हुआ है. न्यूज चैनल पर खबरें चलाए जाने के बाद अब बड़ी संख्या में खरीदार M3M के काले कारनामों को बयां कर रहे हैं.
यह भी पढ़िए: भारत एक्सप्रेस की खबर का जनता पर जबरदस्त असर, M3M के खिलाफ बायर्स की लगातार आ रही शिकायतें
पैसे लेकर भी नहीं दे रहे थे प्रॉपर्टी पर कब्जा
M3M के निदेशक बायर्स से पैसे लेकर भी उनको प्रॉपर्टी पर कब्जा नहीं दे रहे थे. बायर्स ने जब उनके खिलाफ आवाज उठाई तो उनको बॉउंसर्स से पिटवाया गया. आखिरकार भारत एक्सप्रेस ने उनका दर्द समझा और पत्रकारिता के जरिए पूरा सच सामने लाया गया.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में बसंत बंसल की गिरफ्तारी
जून 2023 में M3M के निदेशक बसंत बंसल को 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने गिरफ्तार किया था. तब जांच एजेंसी को M3M ग्रुप और IREO ग्रुप द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग का पता चला था. ये गिरफ्तारी एक पूर्व जस्टिस और अन्य के खिलाफ कथित रिश्वत मामले से जुड़े धन शोधन मामले में हुई थी. जांच एजेंसी ने इस मामले के सामने आने के बाद IREO और M3M ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी ने महंगी कारें, ज्वैलरी और कैश बरामद किया था. इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने इन लोगों को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया था.
भारत एक्सप्रेस की वेबसाइट पर यहां जानिए M3M ग्रुप से जुड़े मामले के अपडेट्स…
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.