देश

Bharat Jodo Yatra: बनिहाल में रूकी भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस ने सुरक्षा में कमी का लगाया आरोप

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर के बनिहाल में रोक दी गई है. राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही इस यात्रा को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यात्रा में सुरक्षा नहीं मिल रही है, जिस कारण इसे रोक दिया गया है.

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि जब तक भारत जोड़ो यात्रा को सुरक्षा नहीं मिलती तब तक इस आगे बढ़ाना खतरे से खाली नहीं है. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का कहना है कि यात्रा की सुरक्षा में चूक हुई है. हमें किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं मिल रही है. जिस कारण हम राहुल गांधी को और आगे नहीं जाने दे सकते.

इसके अलावा उनका यह भी कहना है कि राहुल गांधी अगर आगे जाना भी चाहते हैं, तो भी हम उन्हें आगे नहीं जाने देंगे. केसी वेणुगोपाल का कहना है कि वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को यहां पर आना चाहिए. यात्रा में पिछले 15 मिनट में सुरक्षा में भारी चूक हुई है.

बनिहाल में यात्रा के रुकने पर बोले राहुल गांधी

जम्मू कश्मीर के बनिहाल में भारत जोड़ो यात्रा के रुकने पर राहुल गांधी ने कहा है कि, आज यात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई. टनल से निकलने के बाद पुलिसकर्मी नहीं दिखे. मेरे सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि हम और नहीं चल सकते. मुझे अपनी यात्रा रोकनी पड़ी, बाकी लोग यात्रा कर रहे थे. भीड़ को काबू करना प्रशासन की जिम्मेदारी है.

बनिहाल में राहुल को मिला उमर अब्दुल्ला का साथ

भारत जोड़ो यात्रा को आज रामबन से अनंतनाग तक जाना था. आज सुबह 9 बजे भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई थी. लेकिन यात्रा के बनिहाल में पहुंचते ही इसे रोक दिया गया. बनिहाल में नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. यात्रा के आगे बढ़ने पर कांग्रेस का कहना है कि जब तक यात्रा को सुरक्षा नहीं मिलेगी, यह आगे नहीं जाएगी.

इसे भी पढ़ें: UP News: फतेहपुर के ईसीआई चर्च में 90 हिंदुओं के सामूहिक धर्मांतरण का मामला आया सामने, 67 के खिलाफ मुकदमा

दिल्ली जम्मू-कश्मीर की आवाज नहीं सुनता

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से पहले उमर अब्दुल्ला का कहना है कि उन्हें देश की छवि की ज्यादा चिंता है और यही इस यात्रा में शामिल होने की वजह है. उमर अब्दुल्ला ने कहा, “हम किसी व्यक्ति की छवि के लिए नहीं, बल्कि देश की छवि के लिए इसमें शामिल हुए हैं.” वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली जम्मू-कश्मीर की आवाज नहीं सुनता है. हमारी आवाज दबाई जाती है.

अब्दुल्ला ने कहा कि राहुल गांधी कश्मीरी पंडित परिवार से आते हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. उन्होंने इस बात का दावा भी किया कि अगर जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराया जाए तो बीजेपी को पता चल जाएगा कि वह यहां लोकप्रिय नहीं है. यहां के लोग उनके साथ नहीं हैं. इसके अलावा उन्होंने यहां तक कह डाला कि बीजेपी वाले डरपोक और बुजदिल हैं.

Rohit Rai

Recent Posts

अफगानिस्तान – एक बिल्ली की स्वतंत्रता और एक लड़की का पिंजरा

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

18 minutes ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

22 minutes ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

2 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

3 hours ago

Delhi: LG ने की CM Atishi की तारीफ, Kerjiwal से इतने गुना बेहतर भी बता दिया

दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…

3 hours ago