Bharat Express

‘आयुष्मान भारत योजना’ में बड़ा बदलाव, अब एक परिवार के कितने लोग बनवा सकते हैं कार्ड; जानिए

Ayushman Bharat Yojana: बुधवार को आयुष्मान भारत योजना में बड़ा बदलाव किया गया है. कैबिनेट की मीटिंग में 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में शामिल करने का फैसला लिया गया है.

Ayushman Bharat Yojna

आयुष्मान भारत योजना.

Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है. केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस स्वास्थ्य योजना में अप्लाई करने के बाद आयुष्मान कार्ड बनता है. इस कार्ड के बनने के बाद कोई भी व्यक्ति 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है. लेकिन, बुधवार (11 सितंबर 2024) को इस योजना में एक बड़ा बदलाव किया गया है. कैबिनेट की मीटिंग में 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में शामिल करने का फैसला लिया गया है.

आयुष्मान भारत योजना में क्या हुआ है बदलाव

सरकार के इस फैसले का उद्देश्य 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ देना है. इस योजना के तहत पात्र लाभुकों को एक नया कार्ड जारी किया जाएगा. वहीं, अगर 70 साल के ऊपर के नागरिक वर्तमान में किसी भी स्वास्थ्य योजना का लाभ ले रहे हैं तो उनके पास आयुष्मान भारत योजना में स्विच करने का विकल्प होगा.

परिवार के कितने लोग बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड

इस सरकारी योजना में जरूरतमंदो को सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऐसी कोई लिमिट तय नहीं है. यानी इस योजना के तहत अब एक परिवार में जितने वरिष्ठ नागरिक होंगे वे अपनाआयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. हालांकि, परिवार के सभी वरिष्ठ नागरिक इस योजना के पात्र होने चाहिए.

किसको मिलेगा इस योजना का लाभ?

आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले, आदिवासी या निराश्रित, अनुसूचित जाति या जनजाति के दिव्यांग या असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले और वे लोग जो कि दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं, को लाभ मिलेगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read