Bihar News : देश में इस समय बुलडोजर से की जाने वाली कार्रवाई खूब खुर्खियां बतौरती है. हमने ये कई राज्यों में देखा है. यूपी में बुलडोजर की कार्रवाई की शुरुआत हुई और ये धीरे-धीरे कई राज्यों में चर्चित हो गई. जिसके बाद हमें दिल्ली और मध्यप्रदेश में भी बुलडोजर से कार्रवाई देखने को मिली. लेकिन अब बिहार से ऐसा मामले सामने आया है जिसे आप सुनोगे तो हैरान हो जाएंगे. दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में एक महिला का पुलिस प्रशासन ने बुल्डोजर की मदद से घर तोड़ दिया. जिसके बाद ये मामला पटना हाईकोर्ट पहुंचा. जहां जज ने मामले की सुनवाई करते हुए प्रशासन को जमकर फटकार लगा दी.
जस्टिस संदीप कुमार ने नाराजगी दिखाते हुए टिप्पणी की, ”बिहार पुलिस किसका प्रतिनिधित्व करती है, राज्य या किसी निजी व्यक्ति का? तमाशा बना दिया गया है, किसी का भी घर बुलडोजर से तोड़ देंगे? क्या यहां भी अब बुलडोजर चलेगा?”
पटना हाईकोर्ट जज ने पुलिस प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा कि पुलिस ने खुद ही पीड़ित के घर पर बुलडोजर चलवा दिया. जब सारे फैसले थाने में ही करने हैं तो सिविल कोर्ट को बंद करवा दीजिए. इसके अलावा कोर्ट ने पुलिस और प्रशासन पर भूमाफियाओं से रिश्वत लेने की बात भी कही. इसके बाद जज की तरफ से पुलिस प्रशासन को लगाई गई फटकार पर लोग उनकी सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रह रहे हैं. साथ ही उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
महिला के घर पर बुल्डोजर की कार्रवाई के बाद कोर्ट में हुई कार्यवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने लिखा कि जज साहब को लाखों सलाम, बुलडोजर बाबा को ये वीडियो दिखाया जाए. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे जजों के दम पर ही आज आम आदमी को इंसाफ मिल पर रहा है वरना पुलिस और प्रशासन आम लोगों को परेशान करने के लिए लाइसेंसधारी है. इस वीडियो में जज संदीप कुमार बिहार पुलिस और वकील को फटकार लगा रहे हैं. जज कह रहे कि क्या यहां भी बुलडोजर चलने लगा?
दरअसल, पटना के विजय नगर स्थित अगमकुआं पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उसने आरोप लगाया कि भूमि माफियाओं के कहने पर जमीन खाली करने के लिए उसके परिवार के सदस्यों पर झूठा मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद उसके घर पर बुलडोजर चला दिया गया. इन लोगों के कहने पर पुलिस ने उनका घर तोड़ दिया.
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…