Bharat Express

13 अप्रैल से ‘अंबेडकर सम्मान अभियान’ चलाएगी BJP, मरांडी बोले- बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे

Bharatiya Janata Party: अंबेडकर जयंती से भाजपा के ‘अंबेडकर सम्मान अभियान’ की शुरुआत होगी, जो 25 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगा. इस दौरान उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गोष्ठियां आयोजित होंगी.

Ambedkar Samman Abhiyan by BJP
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

‘Ambedkar Samman Abhiyan’ in Jharkhand: भारतीय जनता पार्टी की झारखंड इकाई 13 अप्रैल से ‘अंबेडकर सम्मान अभियान’ चलाकर पूरे राज्य में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों का प्रचार करेगी.

अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल को इस अभियान की शुरुआत होगी और यह 25 अप्रैल तक जारी रहेगा. इस दौरान उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में गोष्ठियां आयोजित होंगी.

रांची में झारखंड प्रदेश भाजपा की कार्यशाला का आयोजन

इस अभियान को लेकर शुक्रवार को रांची में झारखंड प्रदेश भाजपा ने एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें पार्टी के सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षों के अलावा अभियान संचालन टोली से जुड़े नेता-कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बाबा साहेब के विचारों के अनुरूप अंत्योदय के कार्यों को तेजी से धरातल पर उतार रही है. वर्षों तक हाशिए पर रखा गया दलित समाज तेजी से मुख्यधारा में जुड़ रहा है.

कांग्रेस पार्टी ने सबसे लंबे समय तक शासन किया: बाबूलाल

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सबसे लंबे समय तक शासन किया, लेकिन उसने बाबा साहेब के सपनों और विचारों को बार-बार रौंदा. देश की बड़ी आबादी, दलित समाज को मुख्यधारा से कभी जुड़ने नहीं दिया. कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व यह जानता था कि बाबा साहेब के विचारों का देश में प्रचार होगा तो कांग्रेस का देश विरोधी और दलित विरोधी चेहरा उजागर होगा. कांग्रेस ने बाबा साहब को बार-बार अपमानित किया. उन्हें संविधान सभा में नहीं आने देने का षड्यंत्र रचा, उन्हें दो बार चुनाव हराने की साजिश रची गई.

भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब और संविधान का सम्मान तो नहीं कर सकी, लेकिन उनके नाम पर राजनीतिक षड्यंत्र रच रही है. आज समाज जागृत हो रहा तो यह साबित हो रहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर कांग्रेस के पाखंडी विचारों के घोर विरोधी थे. उन्होंने कहा कि अंबेडकर सम्मान अभियान के दौरान हमें बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना होगा.

डॉ. अंबेडकर को जीवनपर्यंत अपमानित करने वाली कांग्रेस

झारखंड विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर को जीवनपर्यंत अपमानित करने वाली कांग्रेस पार्टी ने उनकी मृत्यु के बाद दो गज जमीन भी दिल्ली में समाधि के लिए उपलब्ध नहीं कराई. अपनी जिंदगी में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने ‘भारत रत्न’ खुद ले लिया, लेकिन बाबा साहेब की याद उन्हें नहीं आई.

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि ‘अंबेडकर सम्मान अभियान’ एक वैचारिक आंदोलन है, जिसे जन-जन तक पहुंचना है और कांग्रेस पार्टी के झूठे दुष्प्रचार को उजागर करते हुए सच्चाई से जनता को अवगत कराना है.

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान जिलों और प्रखंडों में अंबेडकर की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलित किए जाएंगे. बड़े पैमाने पर जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा. सेवा बस्तियों में फल-भोजन आदि का वितरण किया जाएगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read