Varanasi News: वाराणसी को ₹13,000 करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न लोक-कल्याणकारी विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं तो इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त अरब अमीरात में पहले हिंदू मंदिर का जिक्र किया और कहा कि, “अयोध्या धाम के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात में पहला हिंदु मंदिर बना है. अब काशी की आभा वैश्विक मंच पर किस रूप में सांस्कृतिक रूप से बुलंद हो रही है, संयुक्त अरब अमीरात में बना हुआ मंदिर भी इसका एक नया उदाहरण है.” इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया तो बच्चों के चेहरे खिले नजर आए.
तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “आज काशी की धरती पर संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती के कार्यक्रम के आयोजन पर प्रधानमंत्री मोदी का आगमन हुआ है. मैं इस अवसर पर उनका स्वागत करता हूं. इसी के साथ आगे सीएम योगी ने कहा कि, अभी प्रधानमंत्री के करकमलों से संत गुरु रविदास जी की प्रतिमा का अनावरण हुआ है. मैं रविदास के सभी भक्तों और अनुयायियों को इस अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.
मालूम हो कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे, जहां वह शुक्रवार को कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं. तो वहीं गुरुवार की रात में ही प्रधानमंत्री ने गुरुवार को देर रात ‘एक्स’ पर लिखा, ‘काशी पहुंचने पर (मैंने) शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया. इस परियोजना का हाल में उद्घाटन किया गया और यह शहर के दक्षिणी हिस्से के लोगों के लिए काफी मददगार रहा है.”
बता दें कि 22 फरवरी की देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से त्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री सहित वाराणसी के भाजपा पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद पीएम का काफिला वाराणसी एयरपोर्ट के सड़क मार्ग से होते हुए बरेका गेस्ट हाउस पहुंचा.
मायोंग के बारे में कहा जाता है कि यहां के लोग काले जादू में पारंगत…
दिल्ली दंगे के दौरान पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या के दो आरोपी…
समाज में उल्लेखनीय योगदान करने वाली 11 विशिष्ट विभूतियों को काशीराज डॉ विभूति नारायण सिंह…
दिल्ली हाईकोर्ट ने विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) के पार्षदों को…
झारखंड के साहिबगंज में 1,250 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के अवैध पत्थर उत्खनन से…
अमेरिका के राष्ट्रपति को सालाना 400,000 डॉलर का वेतन मिलता है, जो लगभग 3.36 करोड़…